बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के हाल ही में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे जिसमें एक्ट्रेस बिरयानी और हलवे का मजा लेते हुए नजर आ रही थीं। वहीं करीना को अब किसी का डर सताने लगा है और वो खौफ के चलते खाना-पीना सब भूलकर इस एक काम को करने में लग गई है।
करीना कपूर ने अपने इस डर का जिक्र करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो योग करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, करीना कपूर खान को अपने योगा इंस्ट्रक्टर का डर सता रहा है। जिसके चलते उन्होंने बिरयानी और हलवे को छोड़ एक बार फिर फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा, जिसपर सभी का ध्यान उनके कैप्शन की तरफ चला गया।
View this post on Instagram
वीडियो को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जब आपका योगा इंस्ट्रक्टर आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करे। तब आप समझ जाइए कि वक्त आ गया है बिरयानी और हलवा को बॉय कहने का।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैसटैग में लिखा, ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते।’
इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस मजेदार कमेंट करते हुए नजर आए जिनमें से एक कमेंट उनकी ननद सबा पटौदी ने भी किया। सबा ने कमेंट करते हुए लिखा कि,” बिरयानी..हॉटनेस को कम नहीं कर पाई, न हलवा! आप शुक्रवार को कमाल लग रही थीं और पूरे हफ्ते लगती हैं’।
इसी के साथ एक यूजर ने लिखा कि, ‘हलवा, बिरयानी खाने की सजा।’ वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘हलवा, बिरयानी खाने के बाद तो ये सब करना ही पड़ेगा’।
कुछ दिन पहले बिरयानी और हलवा खाते आई थीं नजर
View this post on Instagram
दरअसल, मालदीव के वकेशन से लौटने के बाद करीना ने सोशल मीडिया पर बिरयानी खाते हुए वीडियो शेयर किया था। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी पूरी टीम के साथ दिखी थीं। वीडियो में करीना सबसे पहले अपनी प्लेट में बिरयानी निकालती हैं। इसके बाद उनकी टीम के सदस्य भी एक-एक कर बिरयानी निकालते हैं और खाते हुए तारीफ भी करते हैं। इसके साथ ही करीना का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस हलवा खाते हुए नजर आई थीं।
आपको बता दें, एक्ट्रेस करीना कपूर खान दिग्गज एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आएंगी। इसके साथ ही वो सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने वाली फिल्म से ओटीटी डेब्यू करेंगी जो की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।