‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की इशिता कंगना अभिनीत ‘द इनकारनेशन सीता’ में गाएंगी गाना

Ranjana Pandey
2 Min Read

अलौकिक देसाई की फिल्म ‘द इनकारनेशन सीता’ की चर्चा काफी समय से चल रही है। इसमें कंगना रनौत माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी।फिल्म में रामायण की कहानी को सीता के दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा। अब इस फिल्म से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आई है।

Kangana Ranaut wishes Dussehra on behalf of team 'Sita'

फिल्म में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की प्रतिभागी इशिता विश्वकर्मा की एंट्री हो गई है। वह फिल्म के गानों में अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगीलेखक मनोज मुंतशिर ने इशिता को ऑफर की थी फिल्म फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, इशिता की आधिकारिक तौर पर ‘द इनकारनेशन सीता’ में एंट्री हो गई है

कुछ दिन पहले ही ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने इशिता को इस फिल्म की पेशकश की थीउन्होंने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर इशिता को कहा था, “इशिता, मैं एक फिल्म लिख रहा हूं। कंगना इस फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैं। क्या आप सीता की आवाज बनेंगी?”।

इशिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी

इशिता ने हाल में इंस्टाग्राम पर फिल्म में शामिल होने की खुशी शेयर की है।उन्होंने मनोज के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ‘मनोज सर, मैं निःशब्द हूं। ‘सीता’ मूवी में गाने का सौभाग्य आपने मुझे दिया। इस आशीर्वाद के लिए मेरा, मेरे पापा-मम्मी और उन सभी लोगों का दिल से आभार, जो आज भी छोटे शहरों से मुंबई तक का सफर तय करते हैं और सपना देखकर उसे पाने के लिए मेहनत करते हैं।’

मनोज के साथ बाहुबली’ के लेखक केवी विजयेंद्र करेंगे फिल्म का लेखन

मनोज के साथ ‘द इनकारनेशन सीता’ के लेखन की बागडोर ‘बाहुबली’ के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद संभाल रहे हैं। फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।यह एक बड़े बजट की फिल्म बतायी जा रही है। यह फिल्म अन्य रामायण पर आधारित फिल्मों से अलग होगी, क्योंकि इसमें सीता पर फोकस किया गया है।फिल्म के लिए आलिया भट्ट और करीना कपूर के नाम की चर्चा भी चली थी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *