2022 में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराएंगी ये बिग बजट फिल्में, देखें लिस्ट

Shilpi Soni
3 Min Read

लगभग दो सालों तक कोरोना वायरस महामारी से जूझने के बाद इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की गाड़ी पटरी पर एक बार फिर दौड़ पड़ी है। ऐसे में निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए डेट्स की लगातार अनाउंसमेंट की है। इस साल रिलीज होने जा रही कई फिल्में ऐसी भी हैं, जो आपस में सिनेमाघरों में टकराएंगी। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए आपको बॉलीवुड से साउथ इंडस्ट्री की उन सभी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी भिडंत बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी। देखें पूरी लिस्ट…

जर्सी – केजीएफ 2 (Jersey vs KGF Chapter 2)

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘जर्सी’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म की रीमेक है, जिसमें नानी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से भिड़ेगी।

जयेशभाई जोरदार – अनेक (Jayeshbhai Jordaar vs Anek)

रणवीर सिंह की सोशल कॉमेडी पर आधारित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की कुछ दिनों पहले ही रिलीज डेट अनाउंस की गई है। ये फिल्म 13 मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दूसरी ओर इसी दिन अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लाल सिंह चड्ढा – रक्षाबंधन (Laal Singh Chaddha vs Raksha Bandhan)

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों को भिडंत बॉक्स ऑफिस पर देखना काफी दिलचस्प होगा।

मैदान – पृथ्वीराज (Maidaan vs Prithviraj)

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड फिल्म ‘मैदान’ रिलीज होने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में अब देखना यह है कि किस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलता है।

गणपत पार्ट 1 – मेरी क्रिसमस (Ganapath Part 1 vs Merry Christmas)

टाइगर श्रॉफ ने कुछ महीनों पहले ही ‘गणपत पार्ट 1’ की घोषणा की थी। फिल्म में अभिनेता एक बॉक्सर की भूमिका में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टाइगर श्रॉफ स्टारर की टक्कर सीधे कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ‘मेरी क्रिसमस’ से होगी।

रनवे 34-हीरोपंती 2 (Runway 34 vs Heropanti 2)

अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल को टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर ‘हीरोपंती 2’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। अजय देवगन की थ्रिलर ड्रामा सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। दूसरी ओर ‘हीरोपंती 2’ टाइगर की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ की अगली कड़ी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *