The Kashmir Files: बीके गंजू की पत्नी को खून से सने चावल खिलाने का सीन झूठ है ? भाई ने किया बड़ा खुलासा

Ranjana Pandey
4 Min Read

फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म में दिखाई गई कश्मीरी पंड़ितों के पलायन की कहानी ने सभी को चौंका दिया है। आपको बता दें कि फिल्म में आतंकियों की बर्बरता को दिखाया गया है। फिल्म में दो कहानियां सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं। ये कहानियां थीं गिरजा टिक्कू और बाल किशन गंजू (बीके गंजू) की। ऐसा ही एक सीन फिल्म में दिखाया गया है जिसमें आतंकवादी एक कश्मीरी पंडित बाल किशन गंजू की नृशंस हत्या के बाद उनके खून से सने चावल उनकी विधवा पत्नी को खाने पर मजबूर करते हैं।

शिबन ने बताया-उस दिन क्या हुआ था उनके भाई के साथ?

अब फिल्म के इस सीन को लेकर बड़ा सच सामने आया है। एक इंटरव्यू के दौरान बीके गंजू के भाई शिबन ने इस घटना के जानकारी ना होने की बात कही है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बीके गंजू के भाई शिबन गंजू कई बातों को सामने रखा है। शिबन ने कहा कि, उनके भाई की उम्र उस वक्त 35 साल के आसपास थी। वह कश्मीर में एमटीएनएल में काम करते थे और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर थे। वह ऑफिस के लिए तैयार हो रहे थे। तभी 4 आतंकियों ने घर में घुसकर बाल कृष्ण के बारे में पूछा। बीके उस वक्त तीसरे फ्लोर पर थे

भाई चावल के ड्रम में छुपे हुए थे

शिबन ने बताया कि, उनकी पत्नी ने डरकर कह दिया कि वह दफ्तर चले गए। खोजने के बाद मेरे भाई उनको नहीं मिले तो आतंकी चले गए, लेकिन बाहर निकलते ही पड़ोसियों ने बता दिया कि वह चौथी मंजिल पर हैं। मेरे भाई चावल के ड्रम में छिपे थे। आतंकियों ने उनको 8 गोलियां मारीं। वे लोग मारकर नीचे आए और बीके गंजू की पत्नी से कहा कि तुम्हारा पति मर गया, देखो जाकर। पत्नी ने कहा, हमें भी मार दो, हमको किसके सहारे छोड़ा है। इस पर आतंकी बोले, कोई रोने वाला भी होना चाहिए।

भाभी ने नहीं बताई खून से सने चावल खिलाने वाली बात

गंजू बताते हैं कि आज भी जब वह आखें बंद करते हैं तो उनकी आंखों के सामने कश्मीर का 32 साल पुराना खूनी मंजर सामने आ जाता है। बीके गंजू की पत्नी को खून से सने चावल खिलाए जाने के सीन के बारे में शिबन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी उनकी जानकारी में नहीं है। शिबन ने कहा कि इस बारे में उनकी भाभी ने ऐसा कुछ भी नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो उनकी भाभी जरूर बतातीं लेकिन हो भी सकता है कि ऐसा हुआ हो।

फिल्म के डायरेक्टर ने हमसे नहीं किया कोई संपर्क’

शिबन गंजू ने कहा कि फिल्म देखकर आए लोगों ने उन्हें बताया कि उनके भाई की हत्या की कहानी दिखाई गई है लेकिन कभी भी फिल्म के डायरेक्टर या उनकी टीम ने गंजू के परिवार से कोई संपर्क नहीं किया। शिबन ने बताया जब भाई की हत्या हुई तो उनकी बेटी 2 साल की थी। बताया कि बिट्टा कराटे उनका पड़ोसी था। बाद में पता चला था कि कई पड़ोसी आतंकी बन चुके हैं। फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर लोग दो वर्गों में बंटे हुए हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *