फिल्म ‘सीता’ की आवाज बनेगी इंडियाज गॉट टैलेंट की ये कंटेस्टेंट, कंगना ने दिया ऑफर

Shilpi Soni
3 Min Read

एक्ट्रेस कंगना रनोट नेपोटिज्म को लेकर सख्त रुख रखती हैं और इस मुद्दे पर अक्सर तीखी बयानबाजी भी करती हैं। वह हमेशा इंडस्ट्री के बाहर के लोगों को सपोर्ट करने की बात करती हैं और इसे खुद पर भी अमल करती हैं। जिसका ताजा उदाहरण ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के मंच पर देखने को मिला है।

कंगना रनौत जल्द ही अलौकिक देसाई की अपकमिंग फिल्म ‘सीताः द इन्कार्नेशन’ में सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। पिछले साल ही उन्होंने इस फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म में रामायण की कहानी को सीता के दृष्टिकोण से दिखाया जाएगा। वहीं अब अपनी इस फिल्म को लेकर कंगना ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंगना रनौत ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की एक कंटेस्टेंट को अपनी फिल्म में सीता की आवाज बनने का मौका दिया है।

आवाज सुनकर भावुक हुईं किरण और शिल्पा

दरअसल, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के स्पेशल एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर सिंधु और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस गेस्ट के तौर पर हिस्सा लेंगे। ‘आईजीटी’ की कंटेस्टेंट लता मंगेशकर का गाना ‘वंदेमातरम’ गाती हैं। उनकी आवाज सुनकर शो की जज किरण खेर और शिल्पा शेट्टी भावुक हो जाती हैं। इसी दौरान कंगना का ऑफर भी इशिता के लिया आता है।

वहीं, दूसरी ओर ये स्पेशल एपिसोड इशिता के लिए तब और स्पेशल बन जाता है, जब उनके लिए आया कंगना का वीडियो मैसेज उन्हें दिखाया जाता है। इस वीडियो में कंगना ये कहती नजर आ रही हैं कि ‘मैं चाहती हूं कि आप मेरी आने वाली फिल्म ‘सीताः द इन्कार्नेशन’ की आवाज बने’। प्रोमो के साथ सोनी टीवी की ओर से लिखा गया है कि कंगना ने दिया हमारे शो की कंटेस्टेंट ‘इशिता गॉट टैलेंट’ को अपनी फिल्म ‘सीता’ में आवाज बनने का मौका। देखिए उनके इस गर्व के पल को ‘इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9’ में।

इंडियाज गॉट टैलेंट : लता को श्रद्धांजलि के रूप में इशिता विश्वकर्मा ने  20-पीस सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा के साथ परफॉर्म किया , India's Got Talent:  Ishita ...

कंगना का यह ऑफर पाकर इशिता काफी खुश और उत्साहित है। कुछ महीने पहले ही इशिता ने अपने पिता को खोया था और ऑडिशन में उन्हीं के लिए गाना गाया था। इशिता की कहानी सुनकर शो में जज की भूमिका निभा रहे बादशाह काफी भावुक हो गए थे। शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपनी आवाज का जादू चला कर दर्शकों को प्यार पाने वाली इशिता को शो में सभी प्यार से छोटी लता कह कर बुलाते हैं।

वक्र फ्रंट की बात करें तो कंगना ‘द इनकारनेशन-सीता’ के अलावा ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *