इस बॉलीवुड फिल्म की कॉपी है Oscar अवॉर्ड जीतने वाली CODA, सलमान खान- मनीषा कोइराला आए थे नजर

Ranjana Pandey
3 Min Read

ऑस्कर 2022  में कई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड मिल चुके हैं. वहीं, इस साल बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ‘कोडा’ ने अपने नाम कर लिया है. 2021 में रिलीज हुई ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसे सियान हेदेर ने लिखा और डायरेक्टर किया है. यूं तो ‘कोडा’ को 2014 में रिलीज हुई एक फ्रेंच फिल्म La Famille Bélier का इंग्लिश रीमेक बताया जा रहा है लेकिन देखा जाए तो ये फिल्म 1996 में आई सलमान खान  की एक सुपरहिट फिल्म की कॉपी मालूम होती है.

कोडा की कहानी

फिल्म ‘कोडा’ (CODA) कहानी की बात करें तो एमिलिया जोन्स स्टारर ये फिल्म एक स्पेशल परिवार की कहानी है जिसमें पेरेंट्स सुन नहीं सकते हैं और साइन लैंग्वेज में अपनी बात समझाते है लेकिन इस परिवार की बेटी रूबी नॉर्मली सुन सकती है, बोल सकती है.

फिल्म की कहानी रूबी के संघर्षों पर आधारित है जो अपने परिवार को मछली से जुड़े बिजनेस में मदद करती है और अपने सपनों को भी पूरा करना चाहती है. रूबी एक सिंगर बनना चाहती है. अपने परिवार की अकेली बोलने वाली सदस्य होने के कारण 17 साल की रूबी पेरेंट्स के लिए दुनिया से बातचीत कर पाने का जरिया बनती है और यही करण है कि उसकी फैमिली सिंगर बनने के फैसले से डर जाती है और खिलाफ हो जाती है.

याद आ जाएगी ये बॉलीवुड फिल्म

आप बॉलीवुड फिल्में फॉलो करते हैं तो आपको ‘कोडा’ की स्टोरी सुनकर अब तक ये एहसास हो गया होगा कि ये कहानी तो पहले एक मशहूर हिंदी फिल्म में कही जा चुकी है. अगर आपको फिर भी याद नहीं आया तो बता दें कि ये फिल्म 1996 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी- द म्यूजिक’ से हूबहू मिलती है.

 

इस फिल्म में सलमान खान, मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर और सीमा बिस्वास मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में बोल और सुन ना पाने वाले पेरेंट्स की बेटी एनी (मनीषा कोइराला) सिंगर बनने का सपना देखती है. इस फिल्म में भी एनी के पेरेंट्स मछली से जुड़ा व्यवसाय करते हैं और दिलचस्प बात ये भी है इस लड़की को भी पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिलता.

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *