कितनी है जूनियर NTR की नेटवर्थ? इन महंगी चीजों का शौक रखते हैं अभिनेता

Ranjana Pandey
3 Min Read

साउथ अभिनेता जूनियर NTR अपनी फिल्म ‘RRR’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म शानदार बिजनेस कर रही है।जाहिर तौर पर फिल्म की रिलीज के बाद NTR की फैन फॉलोइंग बढ़ी है। फिल्मों के अलावा अभिनेता की निजी जिंदगी भी ग्लैमर से भरी हुई है।वह अपने महंगे शौक, गाड़ियों और करोड़ों रुपये की संपत्ति के लिए जाने जाते हैं।

450 करोड़ रुपये है NTR की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, NTR दक्षिण भारत के सबसे अमीर कलाकारों में शुमार किए जाते हैं। NTR की नेटवर्थ 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 450 करोड़ रुपये है।उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। NTR अपने एक्टिंग फीस के अलावा फिल्मों के मुनाफे में से भी अपना हिस्सा लेते हैं।आमतौर पर NTR जैसे बड़े कलाकार ही फिल्मों में पार्टनरशिप का फॉर्मूला अपनाते हैं।

एक फिल्म के लिए कितना वसूलते हैं NTR?

अभिनेता NTR कितना चार्ज करेंगे, यह प्रोडक्शन बैनर और फिल्मों के बजट पर निर्भर करता है। आमतौर पर NTR एक फिल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपये तक वसूलते हैं।खबरों की मानें तो उन्होंने ‘RRR’ के लिए अपनी फीस बढ़ा दी थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने 45 करोड़ रुपये फीस ली थी।फिल्मों से हटकर विज्ञापन की बात करें तो वह एक विज्ञापन के लिए अमूमन 1.5 करोड़ रुपये लेते हैं।

आलीशान बंगलों के मालिक हैं अभिनेता

NTR की जिंदगी किसी राजकुमार से कम नहीं है। वह हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगले में अपने परिवार के साथ खुशनुमा जिंदगी जीते हैं।इस बंगले की कीमत करीब 28 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा उन्होंने हाल में बेंगलुरु में एक नया घर खरीदा है।खबरों की मानें तो कर्नाटक में भी NTR के आलीशन घर हैं। ऐसे में देखा जाए, तो कई राज्यों में NTR ने अपना आशियाना बना लिया है।

करोड़ों रुपये की गाड़ियों का कलेक्शन रखते हैं NTR

बाकी कलाकारों की तरह NTR को भी महंगी गाड़ियों का शौक है। उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर कई गाड़ियां हैं।उन्होंने रोल्स रॉयस, रेंज रोवर, ऑडी और लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी गाड़ियां खरीद रखी हैं।NTR का लकी नंबर 9 है, इसलिए अभिनेता अपनी सभी गाड़ियों में 9 नंबर वाली नंबर प्लेट इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने BMW कार के पंजीकरण के लिए फैंसी नंबर 9999 के लिए 11 लाख रुपये की बोली लगाई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *