‘संतोषी मां’ की हीरोइन का हुआ था दर्दनाक अंत, गंभीर बीमारी को छुपाने के लिए करती थी ढेर सारा मेकअप

Shilpi Soni
3 Min Read

टेलीविजन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ की कथाओं पर बने धारावाहिकों की जय जयकार होने से पहले बड़े परदे पर लंबे अरसे तक धार्मिक फिल्मों का बोलबाला रहा है लेकिन, जैसी कामयाबी फिल्म ‘जय संतोषी मां’ ने हिंदी सिनेमा में पाई, वैसी न उसके पहले किसी हिंदी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली और न ही उसके बाद में। 1970 से लेकर 1979 के बीच रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में फिल्म ‘जय संतोषी मां’ कमाई के मामले में आठवें नंबर पर रही। सिर्फ साल 1975 की बात करें, जिस साल ये फिल्म रिलीज हुई थी तो उस साल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रही थी नंबर दो पर।

‘जय संतोषी मां’ फिल्म ने भले ही सक्सेस की नई इबारत लिखी हो लेकिन इस फिल्म को बनाने में शामिल रहे लोगों का जीवन दुखों से भरा हुआ रहा। फिल्म ‘जय संतोषी मां’ में संतोषी मां का रोल अनीता गुहा ने किया था।

तीन बार निभाया सीता मैया का रोल

अनीता गुहा ने 1950 में तांगावाली फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 1959 में आयी फिल्म ‘गूंज उठी शहनाई’ के लिए उनको फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नामित किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई पौराणिक कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम किया। उन्होंने तीन फिल्मों में सीता मैया का रोल निभाया। अनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘संतोषी मां’ फिल्म के बाद लोग मेरे पास आकर कहते थे कि वो उनके सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दें। लोग उन्हें देवी की तरह पूजने लगे थे।

शरीर पर पड़ गए थे सफेद धब्बे

Bigg Boss Ex Contestant Mehjabi Siddiqui Workout In Gym Wearing Hijaab  Video Viral - DDNewz

फिल्म में संतोषी माता बनीं अनीता गुहा की निजी जिंदगी दुखों से भरी हुई रही। कभी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर अनीता को करियर की ढलान के दौरान सफेद दाग की गंभीर बीमारी हुई। इसके चलते वह घर से बाहर कम ही निकलती थीं। इनको छिपाने के लिए वह अक्सर हैवी मेकअप में रहती थीं।

बाइस्कोप: हीरोइन से प्रोड्यूसर तक सबको भारी पड़ी 'जय संतोषी मां' की  कामयाबी, किसी के हिस्से नहीं आया असली संतोष - Entertainment News: Amar Ujala

यूं तो माणिक दत्ता के साथ अनीता गुहा की शादीशुदा जिंदगी अच्छी थी लेकिन असल जिंदगी में वह मां बनने से वंचित रह गईं। इस बात का दुख उन्हें जीवन भर रहा। पति माणिक दत्त का असामयिक निधन होने के बाद वह बहुत ही गुमनाम सी जिंदगी जीते हुए 20 जून 2007 को 68 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गईं। उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी।

विजय शर्मा के निर्देशन में बनी ‘जय संतोषी मां’ एक धार्मिक फिल्म है। इसमें कानन कौशली, भारत भूषण, आशीष कुमार, अनीता गुहा और कबीर खान जैसे सितारों ने काम किया था।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *