हर हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट पर मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों की पैनी नजर बनी रहती है। दर्शक भी यह जानने के लिए बेताब रहते हैं कि इस हफ्ते किस शो ने बाजी मारी और कौन सा सीरियल इस स्लिट से बाहर हुआ। इन सब चीजों के अलावा कई शोज ऐसे भी हैं, जिनका टीआरपी लिस्ट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं लेकिन फिर भी ये दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं। आज हम इस रिपोर्ट के जरिए आपको टीवी के ऐसे शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीआरपी लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं।आइये डालें एक नजर…
बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2)
नकुल मेहता और दिशा परमार स्टारर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री हर गुजरते दिन के साथ दर्शकों का दिल जीत रही है। इस शो के डायलॉग फैंस के दिलों दिमाग पर छाए रहते हैं। ये शो टीआरपी लिस्ट में ना होने के बाद भी फैंस के बीच चर्चा में रहता है।
मोसे छल किए जाए (Mose Chhal Kiye Jaye)
विजयेन्द्र कुमेरिया और विधि पंडया की जोड़ी ‘मोसे छल किए जाए’ दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। इस सीरियल में विधि (सौम्या) और विजयेन्द्र अरमान (ओबेरॉय) का किरदार निभा रहे हैं। ये शो में भी टीआरपी लिस्ट में मौजूद नहीं हैं।
भाग्यलक्ष्मी (BhagyaLakshmi)
रोहित सुचांती और ऐश्वर्या खरे का ‘भाग्यलक्ष्मी’ ने भी अब तक दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और लगतार अपन स्टोरी से कर भी रहा है। बता दें इस सीरियल को फैंस काफी पसंद करते हैं।
जिद्दी दिल माने ना (Ziddi Dil Maane Na)
शालीन मल्होत्रा और कावेरी प्रियम स्टारर सीरियल ‘जिद्दी दिल माने ना’ को डिफेन्स फाॅर्स बैकग्राउंड में सेट किया गया है। शो में शालीन करण शेरगिल का किरदार निभा रहे हैं, जो स्पेशल फोर्सेज को ट्रेनिंग देता है और कावेरी एक डॉक्टर के रोल में हैं। दोनों की केमिस्ट्री शो में जंच रही है।
मीत: बदलेगी दुनिया की रीत (Meet: Badlegi Duniya Ki Reet)
आशी सिंह और शगुन पांडे की केमिस्ट्री ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ शो के जरिए फैंस का ध्यान खींच रही है। दर्शकों की ओर से भी इस सीरियल को भरपूर प्यार मिल रहा है। आशी सिंह ने हमेशा टीवी पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं और ये सीरियल सबसे बड़ा प्रूफ है।