साउथ की हिट फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने का फ़ॉर्मूला इन दिनों ट्रेंड में हैं और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इस मामले में पीछे नहीं हैं। जहां पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी’, साउथ की ही एक फिल्म का रीमेक थी, वहीं उनकी लेटेस्ट रिलीज़ ‘बच्चन पांडे’ भी ‘जिगरठंडा’ का रीमेक है।
‘बच्चन पांडे’ में अपनी ज़बरदस्त एनर्जी के लिए तारीफें पा रहे अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर अब एक दिलचस्प खबर आ रही है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 2020 की हिट तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ के हिंदी रीमेक में अक्षय लीड रोल करने जा रहे हैं। तमिल फिल्म में ये किरदार सूर्या ने निभाया था और इसके लिए उनकी बहुत तारीफ भी हुई थी।
अब अक्षय, सूर्या वाला किरदार स्क्रीन पर जीवंत करने वाले हैं। उनके इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ‘सोरारई पोटरू’ रीमेक में राधिका मदान को स्क्रीन पर रोमांस करते नज़र आ सकते हैं। ये वही किरदार होगा जिसे ‘सोरारई पोटरू’ में अपर्णा बालामुरली ने निभाया था।
सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, “फिल्म अभी प्रीप्रोडक्शन स्टेज पर है और डायरेक्शन ने फिल्म की कहानी को पश्चिमी भारत पर आधारित बनाया है। बहुत ज्यादा असार हैं कि राधिका महाराष्ट्र के गांव की एक महिला का किरदार निभाएंगी। उन्हें फिल्म के फ्लोर्स पर जाने से पहले एक ख़ास बोली सीखनी पड़ेगी।”
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ‘सोरारई पोटरू’ के हिंदी रीमेक को भी सुधा कोंगरा ही डायरेक्ट कर रही हैं, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म भी डायरेक्ट की थी। फ़िलहाल अक्षय इमरान हाशमी के साथ अपनी अगली फिल्म ‘सेल्फी’ के लिए शूट कर रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय और राधिका की जोड़ी को लेकर इन्टरनेट की जनता किस तरह रियेक्ट करती है।
‘बच्चन पांडे’ में 54 साल के अक्षय, 27 साल की कृति सेनन के साथ दिखे थे और कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया था। राधिका मदान की उम्र फ़िलहाल 26 साल है।