पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म थियेटर के बाद अब सोनी लिव पर होगी रिलीज

Shilpi Soni
3 Min Read

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म ‘जेम्स’ ने थियेटर पर काफी धमाल मचाया। फिल्म 17 मार्च को रिलीज हुई थी और अब तक इसने 127 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। पुनीत की ‘जेम्स’ कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी। अब इन्हीं भाषाओं में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दिखाई जाएगी। ‘जेम्स’ को सोनी लिव पर 14 अप्रैल से स्ट्रीम किया जाएगा। जाहिर है थियेटर के बाद फैंस घर बैठे भी इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे।

फिल्म में पुनीत राजकुमार ने एक कमांडों का रोल किया है। फिल्म में पुनीत राजकुमार के अलावा अनु प्रभाकर, श्रीकांत, आर सरथकुमार, तिलक शेकर और मुकेश ऋिषी लीड रोल मे हैं। फिल्म ने पहले दिन कर्नाटक सिनेमाघरों से बड़ी रकम जुटाते हुए अपने खाते में पूरे 20.03 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके साथ ही ये ‘जेम्स’ कर्नाटक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने यश स्टारर केजीएफ (KGF) के भी ओपनिंग नंबर को पीछे छोड़ दिया था।

हार्ट अटैक से 5 महीने पहले हुई थी पुनीत का मौत

बता दें कि कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार रहे दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की मौत 5 महीने पहले ही हुई है। उन्होंने 29 अक्टूबर 2021 को आखिरी सांस ली थी। दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। जिसकी वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सन्न हो गई थी। पुनीत राजकुमार महज 46 साल के थे। जेम्स के अलावा पुनीत राजकुमार कई फिल्मों में बिजी थे। जो उनके निधन की वजह से फिलहाल अटक गई हैं।

पुनीत को अप्पू कहते थे फैन्स

आपको बता दें कि, कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पुनीत राजकुमार को फैंस की ओर से अप्पु बुलाया जाता था। वो लेजेंड अभिनेता राजकुमार के बेटे हैं। उन्होंने अब तक 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

Puneeth Rajkumar के निधन से उबर नहीं पा रहे फैंस, स्मारक के बाहर रोज लगती है

पुनीत राजकुमार की इस फिल्म का नाम ‘Bettada Hoovu’ था, जिसे 1985 में रिलीज किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड Chalisuva Modagalu और Yeradu Nakshatragalu में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जीता था।बताया जाता है कि पुनीत कन्नड़ सिनेमा में सबसे अधिक फीस लेने वाले सितारों में शुमार थे, वहीं उनकी करीब 14 फिल्में थिएटर्स में 100 से अधिक दिनों तक लगी रही थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *