हाल ही में 25 मार्च को डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हुई है और आते ही सिनेमाघरों में छा गई है. इस फिल्म के अच्छे रिव्यू आ रहे हैं और यह अच्छी कमाई भी कर रही है, फिल्म ने अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं . माना जा रहा है राम चरण , जूनियर एनटीआर , अजय देवगन और आलिया भट्ट की आरआरआर’ सिनेमा के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बना सकती है.
इस फिल्म का साउथ वर्जन तो फैंस को काफी पसंद आ ही रहा है, बल्कि हिंदी वर्जन भी काफी पॉपुलर हो रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा उत्सुक करने वाली बात यह है कि साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर को हिंदी में आवाज किसने दी है? फिल्म जितनी पसंद की जा रही है, उससे कई गुणा ज्यादा लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं.
आपको ये जानकार हैरान होगी कि राजामौली ने फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए किसी भी और आर्टिस्ट से वॉयस ओवर नहीं करवाया है, बल्कि अपने रोल में एनटीआर और रमचरण ने खुद डबिंग की है. द कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची टीम में आलिया भट्ट भी थी, उन्होंने बताया कि हिंदी वर्जन में किसी और डबिंग आर्टिस्ट ने नहीं बल्कि राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ही अपनी आवाज़ दी है.
आलिया भट्ट की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया और पूरन सिंह ने पूछा कि हिंदी में साउथ के स्टार्स की फ्लूएंसी इतनी अच्छी कैसे हो सकती है? इसके जवाब में एनटीआर ने कहा था, ‘हैदराबाद एक बहुत ही हिंदी भाषी शहर है. साथ ही स्कूली शिक्षा के दौरान मेरी पहली भाषा हिंदी थी, क्योंकि मेरी मां चाहती थीं कि मैं यह भाषा सीखूं’.
फिल्म आरआरआर को अभी तक अच्छे रिव्यू दिए जा रहे हैं और फैंस का कहना है कि ऐतिहासिक घटनाओं को मिक्स करके पर्दे पर दिखाने का जादू एसएस राजामौली ने दिखाया है.