कटरीना से लेकर आमिर तक, बॉलिवुड के सितारे जिन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का लिया था फैसला

Shilpi Soni
5 Min Read
बॉलिवुड ग्लैमर से भरी वो इंडस्ट्री है जहां हजारों लोग अपना लक आजमाने आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही सर्वाइव कर पाते हैं। इस इंडस्ट्री में कई रातोंरात स्टार बन जाते हैं तो कई स्टार बनकर भी कहीं गुम हो जाते हैं। हालांकि, उनमें से कुछ ऐसे हैं जो बॉलिवुड में खुद को लंबे समय तक खड़े रख पाए हैं, लेकिन एक मौका ऐसा भी आया है जब उनमें से कइयों ने बॉलिवुड इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में भी फैसला ले लिया था। इन नामों में आमिर खान से लेकर कटरीना कैफ तक जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

‘न ऐक्टिंग करूंगा न प्रड्यूस करूंगा’

बॉलिवुड में दशकों से पैर जमाए आमिर खान ने अपने बारे में यह खुलासा हाल ही में किया। उन्होंने बताया कि ‘मुझे लगने लगा था कि सिनेमा मुझे मेरी फैमिली से दूर कर रहा। मैंने अपनी फैमिली से कहा कि मैं क्विट करू दूंगा, न ऐक्टिंग करूंगा न प्रड्यूस करूंगा। मैंने उनसे कहा था कि मैं तुम सबके साथ रहना चाहता हूं। मेरी इन बातों से मेरी फैमिली हैरान थी।’ उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली ने उनका माइंड चेंज करने में उनकी मदद की।

कटरीना की यह कहानी 2007 की है…

-2007-

आज बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शुमार कटरीना कैफ ने कभी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था। किस्सा साल 2007 का है जब उन्होंने क्विट करने के बारे में सोच लिया था। उस वक्त उनकी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके ऑपोजिट अक्षय कुमार थे।

कटरीना ने करण जौहर के चैट शो में कहा था, ‘जब मैंने फिल्म देखी, मैं काफी डर गई थी। मैंने फिल्म में खुद को देखा और फिर आप कई बार उसपर यकीन करने लगते हैं जो लोग कहते हैं। मुझे लग रहा था..लोग मुझे फिल्म में नहीं देख सकते, यह डिजास्टर है। यह ओवर हो चुका, मेरी लाइफ खत्म हो चुकी। मुझे लग रहा था कि मैं बैग पैक करूं और अपने लिए किसी नए करियर की तलाश करूं।’

हार मान गए थे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन को हमेशा ही अपने पिता अमिताभ बच्चन के स्टारडम की वजह से काफी तुलनाएं झेलनी पड़ी हैं। अभिषेक हमेशा से ही अपनी ऐक्टिंग जर्नी को लेकर खुलकर बोलते आए हैं। एक बार उन्होंने अपने फैन्स को यह कहकर सरप्राइज़ कर दिया था कि वह बॉलिवुड छोड़ रहे हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘एक पॉइंट पर आकर मुझे लगता है कि यह मेरी गलती थी कि मैं इस इंडस्ट्री में आया क्योंकि मैं जो भी कोशिश कर रहा था, वह काम नहीं कर रहा था। मैं अपने पापा के पास गया और कहा कि शायद मैं इस इंडस्ट्री के लिए बना ही नहीं हूं।’

इस वजह से परेशान थे रितिक

रितिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से इंडस्ट्री में एक ऐसी जगह बना ली जहां से पीछे लौटना खतरनाक था और उन्होंने कभी मुड़कर देखा भी नहीं। लेकिन एक वक्त उनकी लाइफ में भी ऐसा आ गया था जब उन्होंने बॉलिवुड छोड़ने का मन बना लिया था और उसकी वजह थी उनके घुटने की चोट।

कई साल पहले उन्होंने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने काइट्स में केवल 7 महीने काम किया, इससे पहले मैं अपने घुटने का ट्रीटमेंट ले रहा था। 6 महीने तक घुटने के दर्द में कोई भी रिकवरी नहीं दिख रही थी, तब मैंने सोच लिया था कि या तो मुझे गाना में या फिल्म डायरेक्शन में अपना करियर तलाशना चाहिए।’

ऋषिकेश के ढाबा में करने लगे थे काम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *