कंगना रनौत से लेकर देविका रानी तक, इन एक्ट्रेसेस को महंगा पड़ा मूवी माफिया से पंगा लेना

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने 2006 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था लेकिन वह सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने 2013 में नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया के खिलाफ बागी तेवर अपनाया था। उन्होंने बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्री की फीस, किरदार और स्क्रीन टाइम के अंतर के खिलाफ खुलकर बात की। तीखे तेवर अपनाते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार्स (सलमान, शाहरुख, आमिर आदि) के साथ काम न करने का निर्णय लिया।

नए टैलेंट को जगह न देने और स्टारकिड्स को बड़े बजट की फिल्मों से लॉन्च करने वाले प्रोड्यूर्स (करण जौहर) पर निशाना साधा। यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड की बागी क्वीन कहा जाता है। हालांकि कंगना रणौत पहली अभिनेत्री नहीं हैं जिनपर बागी होने का ठप्पा लगाया गया है। इससे पहले फर्स्ट लेडी ऑफ इंडियन सिनेमा कहलाने वाली देविका रानी पर भी बॉलीवुड माफिया निशाना साध चुका है।

देविका रानी

देविका रानी

देविका रानी इंडस्ट्री की पहली ऐसी महिला थीं, जो प्रोड्यूसर बनीं। उन्हें पहला दादासाहब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया था। देवीका को बचपन में पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया गया था, जहां उनकी मुलाकात प्रोड्यूसर हिमांशु राय से हुई.. दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली।

अपने देश वापस आकर दोनों ने ‘बॉम्बे टॉकिज’ की स्थापना की और देविका ने कुछ फिल्मों मे लीड रोल भी निभाया। इसके बाद साल 1940 में देविका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके पति की मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने अकेले ही सबकुछ संभालना शुरू कर दिया और कई फिल्मों में हीरोइन के रूप में काम किया। उस वक्त देविका ने भी फिल्मी माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई थी और तब से लेकर आज तक ऐसा करने वाली हर ऐक्ट्रेस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में काफी कुछ किया है और केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम लहराया है। ऐक्ट्रेस ने 2015 में अपने प्रोडक्शन हाउस ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ की स्थापना की थी, जिसके बैनर तले कई भाषाओं में फिल्में बनीं।

प्रीति जिंटा

बॉलिवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा ने भी अपने बलबूते कुछ बड़ा करने की कोशिश की थी। उन्होंने 2011 में अपनी कंपनी ‘पी.जेड.एन.जेड मीडिया (PZNZ Media)’ लॉन्च की थी। हालांकि, प्रीति ने इसमें ज्यादा फिल्में नहीं बनाई हैं।

हेमा मालिनी

इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का भी अपना एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम है का ‘एच एम प्रोडक्शंस’। हेमा के इस प्रोडक्शन हाउस में अब तक आम्रपाली, मिट्टी: विरासत बब्बरन दी, टेल मी ओ खुदा, माटी की बन्नो, मोहिनी, दिल आशना है और आवारगी जैसे प्रोजेक्ट्स बन चुके हैं।

इसके अलावा, इस लिस्ट में टिस्का चोपड़ा, चित्रांगदा सिंह, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और दीया मिर्जा जैसी नामी ऐक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *