बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. उन पर यौन उत्पीड़न और पीछा करने जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं. ये पूरा मामला कथित तौर पर उनके साथ काम कर चुकीं एक महिला डांसर से जुड़ा है. इस केस में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है.
जिसमें गणेश आचार्य के साथ उनके एक असिस्टेंट पर भारतीय दंड संहिता की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत की जांच कर रहे ओशिवारा पुलिस अधिकारी संदीप शिंदे ने इस बारे में जानकारी दी है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
बताया जा रहा है कि ये मामला 2020 में दर्ज यौन उत्पीड़न और पीछा करने का है जो महिला को-डांसर ने दर्ज कराया था. गुरुवार को पुलिस अधिकारी संदीप शिंदे ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाल ही में अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर किया गया है. गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 354-सी, (Voyeurism), 354-डी (पीछा करना), 509 (महिला की मर्यादा का अपमान करना), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (अपराध करने का इरादा) के तहत चार्ज किया गया है.
क्या है आरोप?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कोरियोग्राफर पर आरोप लगाया कि आचार्य ने उनके यौन संबंधों को ठुकराने के बाद परेशान किया था. उन पर भद्दे कमेंट्स करने, पॉर्न मूवी दिखाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. वहीं, इस मामले में अभी तक कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.