अतहर खान से तलाक के बाद IAS Topper टीना डाबी अब कर रही हैं अपने से 12 साल बड़े व्यक्ति से शादी-जाने पूरी प्रेम कहानी

Shilpi Soni
4 Min Read

आई एस टीना डाबी अपनी दूसरी शाद्दी को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है और अपने होने वाले पति के साथ फोटो शेयर की है।

बता दें कि टीना डाबी राजस्थान (कैडर) की आईएएस अधिकारी हैं और साल 2016 बैच की UPSC टॉपर रही हैं। वह साल 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं। टीना ने प्रदीप के साथ अपनी फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि ‘जो मुस्कान तुम दे रहे हो, उसे पहन रही हूं।’

<div class="paragraphs"><p>टीना डाबी और प्रदीप गवांडे</p></div>

गौरतलब है कि टीना ने साल 2018 में यूपीएससी 2016 के सेकंड टॉपर अतहर खान से शादी की थी। ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर को एक-दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। इस शादी ने उस दौरान काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2 साल बाद साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

Hero image

तलाक के दो साल बाद टीना को एकबार फिर प्यार हुआ है और वह IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी करने वाली हैं। टीना के इस फैसले पर जहां सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वही कुछ लोग टीना के पहले पति अतहर और गवांडे के लुक को लेकर कमेंट कर रहे हैं।

इंटरव्यू में जब टीना से पहली शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि कैसे IAS अतहर आमिर के साथ रिश्ते को निभाना उनके लिए मुश्किल हो गया था, तब जाकर उन्होंने अतहर आमिर से तलाक लिया। तलाक का फैसला लेना उनके लिए काफी तनावभरा रहा लेकिन अपने इस बेबाक निर्णय से वह हर उस महिला को जागरूक करती हैं जो समाज के बारे में सोचकर दोबारा जिंदगी जीने या अपनी खुशियों को मारने के लिए तैयार हो जाती हैं।

IAS Tina Dabi Marriage: दूसरी शादी रचाने जा रहीं आईएएस टीना डाबी जानिए कौन बनेगा लाइफ पार्टनर - INA – Independent News Analysis

आईएएस का मानना है कि ‘जब जिंदगी हमें दूसरा मौका देती है तो हम क्यों ना उस मौके का इस्तेमाल कर जिंदगी में आगे बढ़े। शादी उस से करो, जिससे आपके विचार मिले, जिसके साथ आप खुश हो और जो आपको समझे। समाज और लोगों का सोच कर कभी भी हमें हमारे जीवन का सबसे अहम फैसला नहीं करना चाहिए।’

जानिए कौन  है प्रदीप गवांडे

<div class="paragraphs"><p>टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की तस्वीर</p></div>

टीना डाबी के होने वाले पति प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर आईएएस अफसर हैं। वो महाराष्ट्र से हैं और चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। UPSC की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS किया और डॉक्टर भी रहे। बाद में यूपीएससी क्लीयर करके आईएएस अफसर बने। वर्तमान में प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक पद पर तैनात हैं। टीना के साथ-साथ प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *