गर्मियों के दिन आते ही कूलर और AC की खरीदारी में भारी इज़ाफा देखा जाता है। इसका कारण यह है कि अक्सर लोग जो पहले कूलर खरीदते हैं वह अगले साल की गर्मियों तक आते-आते हवा देने की हालत में नहीं होता और हर किसी के पास AC खरीदने का बजट न होने के कारण वह नया कूलर खरीदने को मजबूर हो जाते हैं।
पर ज़रा सोचिए अगर हम इसी पुराने कूलर की हालत इतनी दुरुस्त कर दें की यह AC की तरह ठंडक देने लगें तो कितना अच्छा होगा। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये कैसे मुमकिन है? तो चलिए हम आपको बताते है कुछ आसान से ट्रिक्स जिनको अपना कर आप नए कूलर खरीदने के झंझट से भी बच जाएंगे और AC की हवा का आनंद भी उठा पाएंगे।
कुछ सिंपल और आसान से उपाय अपने घर में ही आजमा कर आप अपने पुराने कूलर को सालों साल तक ठंडी हवा देने वाला AC बना सकते हैं। साथ ही AC और नए कूलर लेने के पैसों के खर्च से भी बच पाएंगे। तो क्या है वह सिंपल टिप्स आइये आपको बताते हैं…
अक्सर लोग ठंडी हवा खाने के चक्कर में कूलर की प्लेसिंग हमेशा घर के बाहर करते हैं। घर के बाहर ज़्यादातर जगहों पर कूलर की पूरी बॉडी को सीधे धूप लगती रहती है, जो की कूलर के लिए सही नहीं है और न ही इससे आपको ठंडी हवा मिल पाती है। कूलर को हमेशा ऐसी जगह रखें जहाँ उस पर सीधे धूप न पड़ रही हो। अगर आपके घर में हर तरफ धूप ही आती है, तो ऐसी व्यवस्था करें जिससे कूलर की बॉडी पर सीधे धूप न पड़े।
खुले स्थान पर करें कूलर की प्लेसिंग
हमेशा इस बात का ध्यान रखें की कूलर नया हो या पुराना उसको हमेशा एक खुले स्थान पर रखें। आसान भाषा में कहें तो, खुले एरिया में कूलर ठंडी हवा देगा। इसलिए कूलर को खिड़की पर फिक्स कर दें या जाली वाले दरवाजे के पास ही रखें।
जरूरी है पर्याप्त वेंटिलेशन
अगर आपने अपने कूलर को ऐसी जगह रखा है, जहाँ वेंटिलेशन नहीं है तो कूलर ठंडी हवा नहीं बल्कि उमस पैदा करेगा। कूलर को ठंडी हवा देने के लिए पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेशन की जरूरत होती है। कूलर ठंडा तभी करेगा, जब हवा कमरे से बाहर निकलेगी।
समय-समय पर बदलते रहें घास
आप जब भी अपना पुराना कूलर बहुत दिनों बाद इस्तेमाल में लाएँ तो उसकी घास जरूर बदलें। कूलर में जाली के पीछे लगी घास में धूल और पानी जम जाता है। ऐसे में हवा का रास्ता ब्लॉक होने की काफी संभावना होती है। ऐसी परिस्थिति में सीजन में कम से कम दो बार घास को बदलें। याद रहे की घास के बीच में पर्याप्त गैप होना जरूरी है।
कूलर में पानी के फ्लो पर रखें ध्यान
कूलर चलाते समय इस बात का ध्यान हमेशा रखें की कूलर के वॉटर पंप में पानी का फ्लो सही हो। अगर पंप में पानी सही तरीके से नहीं पहुँच रहा तो कूलर ठंडी हवा नहीं देगा।
ऐसे ही आसान टिप्स अपना कर आप भी रख सकते हैं अपने कूलर को सालों साल नया और ठंडी हवा देने वाला।