नजारा लिजिए दुनिया के सबसे बड़े होटल का, जाने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली

Deepak Pandey
4 Min Read

आप कभी न कभी बाहर घूमने फिरने जरूर गए होंगे। हम जब भी बाहर घुमने जाते है तो हमारे मन में हमेशा एक सवाल आता है की हम कहां रुकेंगे। इसके लिए हम अच्छे होटल को सर्च करते है, जहां रुकने पर हमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। पर कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि दुनिया का सबसे बड़ा होटल कौन सा है। आपको बता दें दुनियाभर में कई बड़े और विशाल होटल हैं, जिनकी खूबसूरती देखने लायक है।

 

कहां है दुनिया का सबसे बड़ा होटल 

आमतौर पर बड़े से बड़े होटलों में भी अधिक से अधिक 500 या 1000 के आसपास कमरे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा होटल कौन सा है और दुनिया के सबसे बड़े होटल में कितने कमरे है आपकी जानकारी के लिए बता दें की दुनिया का सबसे बड़ा होटल सऊदी अरब के मक्का शहर में है, जिसमें कुल 10 हजार कमरे है, 12 टावर्स वाले इस होटल में कमरों के अलावा 70 रेस्टोरेंट भी है, 45 मंजिला ऊंचे इस होटल के ऊपर चार हैलीपैड्स भी बनाए गए हैं, इस होटल के निर्माण में 233 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए है।Khaleej Times no Twitter: "World's largest hotel in the holy city of Makkah. The $3.5bn five-star Abraj Kudai will open in 2017. http://t.co/vg3pIrTzUt" / Twitter

 

 

अबराज कुदाई है नंबर वन

पहले नंबर पर दुनिया का सबसे बड़ा होटल सऊदी अरब के मक्का शहर में है, इस होटल का नाम ‘अबराज कुदाई’ रखा गया है। इस होटल में 10 हजार कमरे है। 12 टावर्स वाले इस आलीशान होटल में 70 रेस्टोरेंट है। जो रात-दिन खुले रहेंगे। इस होटल की बिल्डिंग के ऊपर चार हैलीपैड्स भी बनाए गए हैं। यहां का सबसे ऊंचा टावर 45 मंजिल, जबकि सबसे छोटा टावर 30 मंजिल का हैं। इस होटल के निर्माण में 233 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए है। इसका डिजाइन डार अल-हंदासाह ग्रुप ने तैयार किया है। इसके पांच फ्लोर को सिर्फ सऊदी अरब के शाही परिवार के इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है, जहां बिना इजाजत आम लोग नहीं जा सकते हैं।

 

Fact Check: No, Hotel Abraj Kudai in Mecca is not the tallest hotel in the world - Fact Check News

द फर्स्ट वर्ल्ड होटल (मलेशिया )

दूसरे नंबर पर पर आता है मलेशिया में स्थित द फर्स्ट वर्ल्ड होटल। यह होटल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा होटल है। इस होटल को लोगों के लिए साल 2008 में खोला गया था। इस होटल में कुल 7,351 कमरे हैं। इस होटल के दो टॉवर है। टॉवर पहला में 24 फ्लोर तथा दूसरे में 28 फ्लोर है।

First World Hotel & Plaza - Wikipedia

 

3. द वेनेटियन और द प्लाजा (लॉस वेगस)

तीसरे नंबर पर लॉस वेगस में स्थित द वेनेटियन और द प्लाजा दुनिया का सबसे बड़ा होटल है। इस विशाल होटल की ओपनिंग साल 1999 में हुई थी। इस होटल में द वेनेटियन और द प्लाजा 2 टॉवर है। जिसमें द वेनेटियन में 36 मंजिला टावर है और दूसरा द पलाजो 53 मंजिला है। इस होटल के दोनों टावरों में कुल मिलकर 7017 कमरे है। The Venetian® Resort Las Vegas | Luxury Hotels in Las Vegas

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *