साउथ सिनेमा की फिल्में अब बॉलीवुड को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। चाहें वह फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ हो या हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ साउथ की इन फिल्मों को हिंदी भाषी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। साउथ सिनेमा के सितारों की अब पूरे देश में तूती बोल रही है। फिल्म बाहुबली के बाद से एक के बाद एक कई साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तेजी से रफ्तार पकड़ी है और साउथ के सितारों ने अब बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ बनानी शुरु कर दी है। पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना से लेकर स्टार विजय देवरकोंडा दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई बड़े सितारें साल 2022 में बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
रश्मिका मंदाना
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लंबी फैन फॉलोइंग है। यहां तक कि साल 2020 में उन्हें नेशनल क्रश तक का खिताब दे दिया गया है। फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद से रश्मिका और भी ज्यादा चर्चा में आ गईं और अब वह बॉलीवुड में भी पूरी तरह से डेब्यू के लिए तैयार हैं। रश्मिका मंदाना जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अपोजिट फिल्म ‘गुड बाय’ में दिखाई देने वाली हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और उम्मीद है कि इसी साल यह फिल्म रिलीज भी कर दी जाएगी।
विजय देवरकोंडा
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की छवि भी एक एक्शन हीरो की है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा के बाद अब अभिनेता हिंदी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। विजय देवरकोंडा बहुत ही जल्द फिल्म ‘लाइगर’ में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस अनन्या पांडे दिखाई देंगी।
नागा चैतन्य
साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य भी अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। नागा चैतन्य सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं। बात करें उनके बॉलीवुड डेब्यू की तो वह जल्दी ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म भी इसी साल फ्लोर पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
विजय सेतुपति
एक्टर विजय सेतुपति भी साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। फैंस में उनके प्रति जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। साउथ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के बाद विजय सेतुपति भी हिंदी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। दरअसल वह तमिल फिल्म ‘मानागरम’ के हिंदी रीमेक ‘मुंबईकर’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।