‘पुष्पा दा राइज’ में श्रीवल्ली का रोल निभाकर घर-घर में पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 26 साल की हो गई हैं। 5 अप्रैल, 1996 को कनार्टक के विराजपेट में पैदा हुईं रश्मिका मंदाना आज के दौर में साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं।रश्मिका को लोग एक्सप्रेशन क्वीन और नेशनल क्रश के नाम से भी जानते हैं। 2016 में अपना करियर शुरू करने वाली रश्मिका ने अब तक महज 13 फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन बावजूद इसके वो करोड़ों की मालकिन हैं।
रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग स्किल की वजह से टॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। रश्मिका मंदाना हर फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं हालांकि कई फिल्मों में उन्होंने इससे कम चार्ज भी किया है। रश्मिका की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों से होती है।
रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना 6 मिलियन डॉलर यानी 45 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति $4 मिलियन (29 करोड़) है।
रश्मिका मंदाना फिल्मों के अलावा मॉडलिंग, एंडोर्समेंट और कई अन्य विज्ञापन से भी कमाई करती है। रश्मिका मंदाना प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 20 से 25 लाख रुपये है। पिछले 5 वर्षों के मुताबिक रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति का 30 प्रतिशत हर साल बढ़ रहा है। रश्मिका मंदाना की सालाना आय 6 से 7 करोड़ रुपये है। रश्मिका मंदाना हर महीने 28 से 30 लाख रुपये कमाती हैं।
3 लग्जरी घर की मालकिन हैं रश्मिका
मीडिया पोर्टल्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना के पास कर्नाटक और चेन्नई में लग्जरी विला हैं। जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। वह अपने परिवार के साथ कर्नाटक में रहती हैं। इसके अलावा रश्मिका ने हाल ही में गोवा में भी एक घर खरीदा है। इसके अलावा रश्मिका ने मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली में संपत्तियां भी खरीदी हैं जो उसकी कुल संपत्ति का हिस्सा है। वह 2022 में और संपत्तियां खरीदने की योजना बना रही है।
लग्जरी कारों का भी हैं कलेक्शन
साउथ इंडिया की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के पास भी ढेर सारी लग्जरी कारें हैं। रश्मिका मंदाना को लग्जरी कारों का शौक है। उनके पास ऑडी, मर्सिडीज और हुंडई जैसे ब्रांड्स के कार हैं। रश्मिका की कुल कारों में ऑडी क्यू3 (60 लाख रुपये), हुंडई क्रेटा (25 लाख) , मर्सिडीज बेंज (1 करोड़) सी क्लास जैसी कारें शामिल हैं। भारतीय मुद्रा में कारों की कीमत 3 करोड़ तक जाती है।
कैसे हुई थी रश्मिका के करियर की शुरुआत
रश्मिका मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत 6 साल पहले 2016 में आई कन्नड़ मूवी ‘किरिक पार्टी’ से की थी। इस मूवी में उनके साथ साउथ एक्टर रक्षित शेट्टी काम कर चुके हैं हालांकि, रश्मिका को सही मायनों में पहचान 2018 में आई फिल्म ‘गीता गोविंदम’ से मिली।
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा दा राइज’ ने वर्ल्डवाइड 365 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। रश्मिका अब तक किरिक पार्टी, चलो, गीता गोविंदम, अंजनी पुत्र, चमक, यजमान, डियर कॉमरेड, देवदास, सरिलेरू नेक्केवरू, भीष्मा, पोगरू, सुल्तान, और पुष्पा:द राइज जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साथ ही रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो फिल्म ‘मिशन मजनूं’ में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वो ‘गुडबाय’ और ‘पुष्पा 2’ में भी काम कर ही हैं।