इन हिंदी फिल्मों से रातोंरात मशहूर हो गए साउथ के 7 डायरेक्टर्स, जाने कोण किस फिल्म से फेमस हुआ

Shilpi Soni
5 Min Read

बॉलीवुड में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेताओं को एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए काफी पहले से देखा जा रहा है। सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, वेंकटेश, नागार्जुन जैसे कई बड़े नाम हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया। हालांकि, समय के साथ अब यह दायरा सिर्फ एक्टिंग तक ही सीमित नहीं रहा है। अब निर्देशन के क्षेत्र में कई टैलेंटेड डायरेक्टर भी बॉलीवुड या पैन इंडिया फिल्में बनाने लगे हैं। इन फिल्मों की वजह से ये डायरेक्टर्स केवल दक्षिण भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फेमस हो चुके हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट…

ए.आर मुरुगदास

एआर मुरुगदास साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी हिट फिल्मों की वजह से काफी मशहूर हैं। साल 2008 में उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘गजनी’ के बाद वह पूरे देश में छा गए। इस फिल्म में आमिर खान नजर आए थे। फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किए थे। यह फिल्म 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी।

संदीप रेड्डी वांगा

संदीप रेड्डी वांगा ने साल 2017 में ‘अर्जुन रेड्डी’ नाम की सुपरहिट फिल्म बनाई थी। फिल्म ने दक्षिण भारत में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। बाद में उन्होंने इसी फिल्म के हिंदी वर्जन ‘कबीर सिंह’ का भी निर्देशन किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म की वजह से संदीप को पूरे देश में पहचाना जाने लगा। संदीप इस वक्त फिल्म ‘एनिमल’ में व्यस्त हैं, जिसमें रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं

एस.एस राजामौली

एसएस राजामौली साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है, लेकिन बाहुबली की वजह से वह पूरे देश में मशहूर हो गए। इस फिल्म को पूरे देश ने पसंद किया। साथ ही, इसके सीक्वल का भी इंतजार किया। बता दें कि ‘बाहुबली 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

प्रशांत नील

कन्नड़ फिल्म निर्देशकों के बारे में हिंदी पट्टी के लोगों को शायद ही पता होगा, लेकिन प्रशांत नील के साथ ऐसा नहीं है। उनकी फिल्म ‘केजीएफ’ का जादू लोगों पर ऐसा चला कि देखते ही देखते वह पूरे देश में मशहूर हो गए। उनकी ‘केजीएफ 2’ का फैंस को काफी समय से इंतजार है। रॉकिंग स्टार यश की यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

सुकुमार

सुकुमार

एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा:द राइज़’ पैन इंडिया रिलीज थी। इस फिल्म की वजह से डायरेक्टर सुकुमार पूरे भारत में लोकप्रिय हो चुके हैं। बता दें कि फिल्म पुष्पा ने रिलीज के बाद धमाल मचा दिया। पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। अब लोग इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

प्रभुदेवा

prabhu deva married to physiotherapist himani - Navbharat Times

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ के जरिए उनके करियर को रातोंरात आसमान पर पहुंचाने का श्रेय कुछ हद तक फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा को भी जाता है। जिन्होंने इस फिल्म के जरिए ‘भाईजान’ के स्टारडम को सुपरस्टारडम में बदल दिया था।

शंकर

Robot फिल्म के डायरेक्टर शंकर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कोर्ट ने दिया गैर जमानती वारंट | TV9 Bharatvarsh

थलाइवा रजनीकांत के साथ ‘रोबोट’ और ‘2.0’ के जरिए निर्दशक शंकर ने बॉलीवुड में अपना नाम चमका दिया था। वो जल्दी ही ‘इंडियन 2’, ‘राम चरण’ और रणवीर सिंह के साथ और भी धमाकेदार फिल्में लेकर हिंदी दर्शकों के बीच पहुंचेंगे।

प्रियदर्शन

Priyadarshan Health Update: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हैं भर्ती, जानें कैसी है हालत | filmmaker priyadarshan health update hospitalised in chennai after testing positive for ...

मलयालम फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्मों के जरिए कई कल्ट और क्लासिक फिल्में इंडस्ट्री को दे चुके हैं। इनमें हेराफेरी, हंगामा और भूल भूलैया जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

मणिरत्नम

जन्मदिन: मणिरत्नम की इन बेहतरीन फिल्मों को नहीं देखा तो समझिए कुछ नहीं देखा - Entertainment News: Amar Ujala

‘रोजा’ और’बॉम्बे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साउथ फिल्म निर्देशक मणिरत्नम का नाम बॉलीवुड के क्लासिक डायरेक्टर्स की लिस्ट में आता है। वो ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जल्दी ही अपनी अगली पैन इंडिया फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वम’ लेकर थियेटर पहुंचेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *