फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जितने फेमस हैं उतने ही मशहूर बॉलीवुड में भी हैं। हर साल 7 अप्रैल को वह अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अपने करियर में उन्होंने साउथ और हिंदी दोनों भाषाओं में फिल्में बनाईं। राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों के लिए तो मशहूर हैं ही साथ ही अपने बयान भी वजह से भी वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक समय था जब राम गोपाल वर्मा की गिनती बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर्स में हुआ करती थी। आज हम आपको उनके करियर की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी।
शिवा
राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में बतौर निर्देशक कदम रखा था। इससे पहले वह इसी नाम से तमिल में भी फिल्म बना चुके थे। नागार्जुन की यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। फिल्म की कहानी कॉलेज लाइफ की गुंडागर्दी पर बेस्ड थी। फिल्म में परेश रावल ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था।
रंगीला
फिल्म ‘रंगीला’ राम गोपाल वर्मा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से आमिर खान के करियर को नई ऊचांई मिली थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। आमिर के अलावा इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ ने भी अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि रंगीला बॉक्स ऑफिस पर इतनी हिट साबित हुई थी कि हॉलीवुड भी इसका रीमेक बनाने से खुद को रोक नहीं सका। ‘विन अ डेट विद डेट हैमिल्टन’ इसी फिल्म का रीमेक है।
सत्या
अंडरवर्ल्ड पर आधारित इस फिल्म को कल्ट माना जाता है। इस फिल्म ने मनोज बाजपेयी को रातोंरात फेमस कर दिया था। इस फिल्म में भीखू म्हात्रे का किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। फिल्म में अंडरवर्ल्ड की दुनिया को राम गोपाल वर्मा ने अलग तरीके से दिखाने की कोशिश की थी।
कंपनी
साल 2002 रिलीज हुई यह फिल्म राम गोपाल वर्मा की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म भी सत्या की तरह ही अंडरवर्ल्ड पर बेस्ड थी। इस फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड के काले सच को बड़े पर्दे पर उतारा था। फिल्म में अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय नजर आए थे।
सरकार
राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब सराहा था। हालांकि उन्होंने इसकी सीक्वल भी बनाई थी लेकिन लोगों को ‘सरकार 2’ पसंद नहीं आई थी।