जौहरी के परिवार में जन्मा ये लड़का, संघर्ष के बाद बना बॉलीवुड का नायाब हीरा

Deepak Pandey
2 Min Read

हिंदी फिल्मों के सदाबहार स्टार जितेंद्र ने 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया । उनका जन्म एक जौहरी परिवार में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि जितेंद्र का असली नाम रवि है। जितेंद्र कपूर अपनी फिल्मों एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्टाइल स्टेटमेंट और डांस स्किल के लिए भी जाने जाते हैं। जौहरी के घर में पैदा हुए जीतेंद्र आगे चल कर बॉलीवुड के नगीने बन जाएंगे इस बारे में उनके परिवार ने नहीं सोचा था।एक्टर जितेंद्र के खिलाफ बहन ने लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, बोलीं- नशे में की थी हरकत - Entertainment News: Amar Ujala

जितेंद्र उन लड़कों के ग्रुप में से एक थे जो हमेशा गोरेगांव, मुंबई में फिल्मों का पहला शो देखा करते थे। फिल्म देखने के बाद वे लोगों को बताते थे कि फिल्म कैसी है। निर्देशक वी शांताराम फिल्म देखने आए थे। उन्होंने लड़कों के एक ग्रुप को लोगों से फिल्म के बारे में बात करते हुए देखा। वी शांताराम लड़के से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने फैसला किया कि वह उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका देंगे।NFAI on Twitter: "#Jeetendra started his career with minor roles in V. Shantaram films such as #Navrang and #Sehra. His first major role was in Shantaram's film #GeetGayaPattharone, with Rajshree. https://t.co/sgMFHF5OkI" /

उन्होंने उन्हें फोन किया और अपनी फिल्म ‘गीत गया पत्थरों ने’ में काम करने का ऑफर दिया। वह लड़का कोई और नहीं बल्कि रवि कपूर थे। जिसे बाद में फिल्म इंडस्ट्री में जितेंद्र के नाम से जाना गया। Jeetendra at 78: From His 'Jumping Jack' Days to When he Almost Married Hema Malini, Everything You Want to Know

ज्वेलरी परिवार में 07 अप्रैल 1942 को जन्मे जितेंद्र का बचपन से ही फिल्मों की ओर रुझान था और वह अभिनेता बनना चाहते थे। वह हमेशा फिल्में देखने के लिए घर से भागता था।
Jeetendra, Still Bollywood's Dancing Star@73

जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1959 की फिल्म ‘नवरंग’ से की थी जिसमें उन्हें एक छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिला था। लगभग 5 सालों तक जितेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में खुद स्थापित करने के लिए संघर्ष किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *