फिल्में बनाने में डायरेक्टर्स की अहम भूमिका होती है। हमने कई बार सुना है कि फिल्मों की शूटिंग करते-करते एक्टर्स और एक्ट्रेस एक दूसरे के नजदीक आ जाते हैं। हालांकि हद तो तब हो गई जब ये डायरेक्टर्स ही अपनी हीरोइन पर दिल हार बैठे। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड डायरेक्टर्स और एक्ट्रेसेस के अफेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये देखें ये लिस्ट…
अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट (Ameesha Patel and Vikram Bhatt)
अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बताया जाता है कि दोनों एक रिश्ते में थे। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।
राजकुमार संतोषी और मीनाक्षी शेषाद्री (Rajkumar Santoshi and Meenakshi Seshadri)
फिल्म ‘घायल’ के सेट पर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अपनी हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्री पर फिदा हो गए थे। संतोषी का ये इश्क एकतरफा था। जब राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज़ किया, तब मीनाक्षी ने बिना वक्त गवाएं उनके ऑफर को ठुकरा दिया था।
राम गोपाल वर्मा और अंतरा माली (Ram Gopal Varma and Antara Mali)
अंतरा माली को राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी कई फिल्मों में देखा गया था। अंतरा माली ने ‘मस्त’, ‘रोड’, ‘कंपनी’ और ‘डरना मना है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों एक रिश्ते में भी थे।
अनुराग कश्यप और हुमा कुरैशी (Anurag Kashyap and Huma)
अनुराग कश्यप बॉलीवुड हुमा कुरैशी के बेस्ट फ्रेंड होने के साथ-साथ उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च भी किया था। इन दोनों को काफी सारे इवेंट्स में एक साथ देखा जाता था। दोनों का रिश्ता तब शुरू हुआ, जब अनुराग की शादी में कई परेशानियां चल रही थीं। एक इंटरव्यू में हुमा ने इस अफेयर से इनकार भी किया था।
राज सिप्पी और पूनम ढ़िल्लों (Raj Sippy and Poonam Dhillon)
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पूनम ढ़िल्लों और राज सिप्पी एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। हांलाकि राज पहले से शादीशुदा थे। पूनम राज से शादी करना चाहती थीं, लेकिन राज अपने परिवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। लिहाज़ा पूनम ने राज की जिंदगी में ‘दूसरी औरत’ बनने की बजाए इस रिश्ते को ही खत्म कर दिया।
नासिर हुसैन और आशा पारेख (Nasir Hussain and Asha Parekh)
आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन पर दिल हार बैठी थीं खूबसूरत आशा पारेख। नासिर पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। आशा पारेख नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से किसी का घर टूटे। नासिर से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की।
रोहित शेट्टी और प्राची देसाई (Rohit Shetty and Prachi Desai)
रोहित शेट्टी और प्राची देसी की मुलाकात ‘बोल बच्चन’ के सेट पर हुई थी और यही से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों को कई इवेंट्स में एक साथ स्पॉट भी किया गया था। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक और दोनों अलग हो गए।
विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन (Vikram Bhatt and Sushmita Sen)
अमीषा पटेल से पहले विक्रम भट्ट का दिल सुष्मिता सेन पर आया था। सुषमिता और विक्रम का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था। निर्देशक ने एक बार स्वीकार किया था कि सुष्मिता के साथ उनका लव-अफेयर उनकी पत्नी अदिति के साथ उनके टूटने का कारण था।
राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर (Ram Gopal Varma and Urmila Matondkar)
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का अफेयर उर्मिला मातोंडकर के साथ भी रहा था। इस रिलेशनशिप के दौरान उर्मिला राम गोपाल की कई फिल्मों में नजर आई थीं।
देव आनंद और जीनत अमान (Dev Anand and Zeenat Aman)
‘हरे रमा हरे कृष्णा’ की सफलता के बाद देव आनंद और जीनत अमान की डेटिंग की अफवाहें शुरू हुई थी। देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी जीनत अमान और अपने रिलेशनशिप का भी जिक्र किया है।