कभी गोविंदा तो कभी अक्षय के साथ कॉमेडी कर चुके हैं सतीश कौशिक

Shilpi Soni
4 Min Read

सतीश कौशिक आज 13 अप्रैल को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मों में को-स्टार और कॉमेडियन की भूमिका निभाने वाले सतीश कौशिक को बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में गिना जाता है। किरदार गंभीर हो या कॉमिक सतीश कौशिक अपनी अदाकारी से उसमें जान डाल देते हैं।

Satish Kaushik Net Worth 2022: जानिए 'स्कैम 1992' अभिनेता के आश्चर्यजनक  तथ्यो

साल 1983 में आई फिल्म ‘मौसम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सतीश कौशिक ने अब तक कई बहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उनकी दमदार फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी ऐसी पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें उनकी कॉमेडी को दर्शक आज भी याद करते हैं। आप इन फिल्मों को आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।

साजन चले ससुराल (जी 5)

गोविंदा स्टारर यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ में सतीश कौशिक मुत्त स्वामी के किरदार में नजर आए थे। उन्हें इस फिल्म में गोविंदा के दोस्त के रूप देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें देखकर लोगों का हंस हंस कर बुरा हाल हो गया था। इस कॉमेडी फिल्म में दर्शकों को उनका दक्षिण भारतीय लहजा खूब पसंद आया था। यह फिल्म अपने जमाने की हिट फिल्मों में से एक है।

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी (अमेजन प्राइम वीडियो)

डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ साल 1997 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में सतीश कौशिक ने अक्षय कुमार के मामा का किरदार निभाया था। वह फिल्म में अक्षय को लेकर भविष्यवाणी करते हैं कि उनकी कुंडली में राज योग है और उन्हें मेहनत करने से बचना है। सतीश के अजीबो गरीब टोटको से अक्षय कुमार के जीवन में ऐसे-ऐसे भूचाल आए कि उन्हें देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे।

हसीना मान जाएगी (जी 5)

संजय दत्त और गोविंदा की इस कॉमेडी फिल्म में सतीश कौशिक कुंज बिहारी के किरदार में नजर आए थे। इसमें वह कादर खान के पर्सनल असिस्टेंट का रोल कर लोगों को हंसाना नहीं भूले। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह बात-बात पर एक ऐसी पांच लाइन कहते नजर आए थे, जिसे सुन आज भी फैंस हंस हंसकर लोट पोट हो जाते हैं।

दीवाना मस्ताना (नेटफ्लिक्स)

गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कौशिक ने पप्पू पेजर का किरदार निभाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सतीश कौशिक ने इस किरदार के लिए बिल्कुल अलग बोली ईजाद की और अपने इसी स्टाइल से वह फिल्म के मुख्य किरदारों पर भी कहीं न कहीं भारी पड़े थे।

राजा जी (एम एक्स प्लेयर)

साल 1999 में आई इस फिल्म में सतीश कौशिक ने गोविंदा के मामा का किरदार निभाया था। गोविंदा चाहते थे कि वह एक अमीर लड़की से शादी कर ले ताकि फिर वह उसके पैसों पर ऐश कर सके। ऐसे में सतीश कौशिक ही गोविंदा के लिए अमीर लड़की ढूंढने में मदद करते हैं। ऐसा करने में उन्हें कई पापड़ बेलने पड़ते हैं, जिसे देख लोगों को बहुत मजा आता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *