आजकल ब्रेकअप के बाद क्या करती हैं लड़कियां? लड़के भी जान लें वरना पछताना न पड़ जाए…

Mahaveer Nagar
3 Min Read

आजकल जिंदगी के कई पहलू हैं, जिसका इंसान को जिंदगी में कई बार सामना करना पड़ता है. कुछ इंसान इन चीजों को समय रहते सुलझा लेते हैं. तो कुछ लोग इनमें उलझकर रह जाते हैं. हर लड़की के जीवन में ये दौर आता है जब उन्हें किसी रिश्ते से अलग होना का दर्द सहना पड़ता है.इस दर्द से उबर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. क्योंकि यह ब्रेकअप आपकी जिंदगी को खराब स्थिति मे ला सकता है .

आजकल गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के बीच में छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं. धीरे-धीरे झगड़े बढ़ते रहते हैं. और दूसरों की बातों में आकर एक दूसरे पर विश्वास करना बंद कर देते हैं. आखिर बात ब्रेकअप तक की पहुंच जाती है.जब किसी का ब्रेकअप होता है तो दिल पर क्या गुजरती है, ये सिर्फ कपल्स ही जानते हैं. ब्रेकअप के बाद लड़कियों की अपेक्षा जल्दी संभल जाते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं, कि लड़कियां ब्रेकअप के बाद क्या करती है…..?


जब लड़के और लड़की का ब्रेकअप होता है. तो लड़कियों की कॉमन आदत होती है और अधिकतर लड़कियां ऐसा करती हैं. अगर किसी का ब्रेकअप होता है तो लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड्स को स्टॉक करती हैं.इससे वे अपने आपको कंपेयर भी करती हैं, कि उनका एक्स उनके बिना खुश कैसे रह सकता है. एक्स की लाइफ में क्या चल रहा है आदि.इसलिए लड़कियां ब्रेकअप के बाद अपने एक्स की सोशल मीडिया प्रोफाइल जरूर चेक करती हैं.

लड़कियां कुछ समय तो अकेले रह लेती हैं, लेकिन फिर कुछ दिन बाद वे अपने ब्रेकअप और उससे संबंधित हर बात को अपने दोस्तों के साथ शेयर करती हैं.इसके बाद कुछ दोस्त उनको मूवऑन करने की सलाह देते हैं, कुछ रिलेशन की प्रॉब्लम को शॉर्टआउट करके फिर पैचअप कराने की कोशिश करते हैं, तो कुछ अन्य सजेशन्स देते हैं. ब्रेकअप के बाद कुछ समय बाद वे मूवऑन करने के लिए और एक्स को याद न करने के लिए फैमिली के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. क्योंकि यह बात वे भी जान चुकी होती हैं, कि ब्रेकअप से मूवऑन करने के लिए फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना सबसे अच्छा उपाय है.

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और न्यूयॉर्क बिंघमटन यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए शोध से संकेत मिलता है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक तीव्रता से ब्रेकअप के दर्द का अनुभव करती हैं.यही वजह है लड़कियां ब्रेकअप को जिंदगी की नई शुरुआत के रूप में लेती हैं . जिसमें वह व्यवहार और शारीरिक रूप से बदलती हैं. यह बदलाव जैसे जिम में जाना या अपने बालों का रंग बदलना या अपने गुस्से को काबू करना ऐसी ही अन्य तरीकों में बदलाव लाती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *