दोस्तों आजकल पालतू जानवरों को पालना तो हर कोई को पसंद है. लेकिन यही पालतू जानवर कहीं बार हमारे लिए मुसीबत बन जाते हैं. वैसे पालतू जानवर बहुत वफादार होते हैं. वह मनोरंजन के साथ हमारे यह सिक्योरिटी का भी काम करते हैं.
लेकिन आज हम आपको एक पालतू बिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी एक शरारत की वजह से एक महिला प्रेग्नेंट हो गई और जब पति को पता चला तो उसके होश उड़ गए. यह बात आपको बहुत हैरानी वाली लग रही होगी. लेकिन यह बात बिल्कुल सच है चलो जानते हैं क्या है पूरी घटना…
हम जिस घटना की बात कर रहे हैं वह घटना दिल्ली की है. दिल्ली में रहने वाले एक कपल ने एक पालतू बिल्ली को पाल रखा था. वह बिल्ली उनके साथ बहुत ही ज्यादा हिल मिल गई थी। जिसका नतीजा यह निकला कि उस बिल्ली की एक शरारत की वजह से महिला प्रेगनेंट हो गई. जब पति को यह बात पता लगी तो वह हैरान हो गया ऐसा कैसे हो सकता है…
जब पति को बात पता लगी थी यह सब कुछ बिल्ली की शरारत की वजह से ही हुआ है हुआ यूँ की बिल्ली ने घर में रखे कंडोम को नोच दिया जिससे उसमे छेद हो गया और जब वह कपल ने उपयोग में लिया तो पत्नी प्रेग्नेंट हो गई. यह खबर पहले से ही एक बच्चे के माता-पिता थे और वह दुबारा माता-पिता नहीं करना चाहते थे.
प्रेग्नेंट महिला के पति ने बताया कि बिल्ली दराज से सामान वगेरा गिराती रहती है और उसने क्यू-टिप्स को भी फैला दिया था जिसमे से ख़राब क्यू-टिप्स को हमने फेक दिया था लेकिन जो पैकेट पैक थे उन्हें वापस रख दिया और उसी में जो निरोध रखा था वह हमने उपयोग में लें लिया और कुछ हफ्तों बाद पता चला की पत्नी गर्भवती है.