कंटोवर्सी पैदा करना राखी सावंत की आदत है। बिग बॉस के शो में भी राखी खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। इस बार राखी ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राखी ने बताया कि उनके पति रितेश ने उन्हें धोखा दिया है। रितेश पहले से ही शादीशुदा है।
इससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में राखी राहुल को रोते हुए बताती हैं कि मेरा पति शादीशुदा है। उसने मुझे बताया नहीं था। मैं कितना दर्द सहूं।
उसका एक बच्चा है। मेरा तो बच्चा भी नहीं है। राखी ने शो में कहा कि शादी के बाद रितेश ने उसे छोड़ दिया और दोबारा नहीं आय़ा। आने की बात करने पर वो तलाक की धमकी देता है ।
गौरतलब है कि राखी सावंत की शादी की फोटो खूब चर्चा में रही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की शादी की फोटोज पोस्ट की थी।
जिसे पहले राखी ने एक फोटोशूट बताया था बाद में इन्हीं फोटो को ये कहकर वायरल किया कि उनकी शादी की तस्वीरें हैं।