बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने संकट में फंसे गरीब लोगों की हर तरह से मदद की। साथ ही कई लोगों को ना सिर्फ अपने घर पहुंचाने का इंतजाम किया।
बल्कि उन तक दवाइयां, ऑक्सजीन सिलेंडर जैसी चीजें भी पहुंचाई थीं। अब सोनू सूद की कुछ प्रॉपर्टीज को लेकर आयकर विभाग द्वारा आज सर्वे व जांच किए जाने की खबर सामने आई है।
बीते दिनों ही वो दिल्ली सरकार के मेंटरशिप प्रोग्राम से जुड़े थे। जो स्कूल के बच्चों के लिए खास तौर पर चलाया जाने वाला कार्यक्रम है। खबर है कि आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या आयकर विभाग के अधिकारी सूद के आवास पर भी पहुंचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोग्राम से जुड़ने के कुछ दिनों बाद हाल ही में सोनू सूद की संपत्ति पर आयकर विभाग सर्वे करने पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद के 6 प्रॉपर्टीज पर सर्वे किया जा रहा है।