दुनिया का वो रहस्यमयी द्वीप जहां साल में सिर्फ एक बार जाने की है इजाजत

Deepak Pandey
3 Min Read

प्रकृति ने अपनी गोद में लाखों करोड़ों रहस्यों को समेटा हुआ है. ये रहस्य बेहद खूबसूरत के साथ डरावने भी हैं. लेकिन आज हम आपको प्रकृति के एक ऐसे द्वीप के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद खूबसूरत है. आमतौर पर लोग छुट्टियां बिताने किसी आइलैंड यानी द्वीप पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन हम जिस द्वीप के बारे में बताने जा रहे हैं वह ऐसा द्वीप है जहां किसी खास मौसम या हर दिन जाने की आपको इजाजत नहीं होती, बल्कि इस द्‌वीप पर लोग साल में सिर्फ एक बार ही जा सकते हैं.

कई रहस्यमयी कहानियों का है द्वीप

ये द्वीप स्कॉटलैंड में स्थित है. दिल के आकार का यह द्वीप इतना छोटा है कि इसे नक्शे में ढूंढ पाना भी बेहद ही मुश्किल है. आइलैंड को लेकर कई तरह की रहस्यमयी कहानियां भी प्रचलित हैं. ऐसी मान्यता है कि इस द्वीप पर भूत-प्रेत समेत शैतानी ताकतें निवास करती है.वो रहस्यमयी द्वीप, जहां साल में सिर्फ एक दिन पहुंचा जा सकता है eynhallow  the mysterious island of scotland where on one lives – News18 हिंदी

साल में सिर्फ एक बार ही इजाजत

इसी के चलते इस द्वीप हमेशा जाने की इजाजत नहीं होती. ये ताकतें इतनी शक्तिशाली हैं कि जो भी अकेले या छोटे समूह में द्वीप पर जाने की कोशिश करता है वो वापस लौटकर कभी नहीं आता. स्कॉटलैंड में खासकर ऑर्कने के लोगों में ऐसी मान्यताएं प्रचलित हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति इस द्वीप में आने की अगर कोशिश करता है.तो वो गायब हो जाता है.

☆ विश्व के सर्वश्रेष्ठ उष्णकटिबंधीय द्वीपों में से 23 ☆ - यात्रा युक्तियां

क्या है द्वीप का नाम ?

इस अनोखे द्वीप का नाम है आइनहैलो द्वीप.स्कॉटलैंड के हाईलैंड्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेन ली के का कहना है कि इस आइलैंड पर हजारों साल पहले लोगों का बसेरा था, लेकिन साल 1851 में यहां प्लेग की बीमारी फैल गई, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग यह द्वीप छोड़कर चले गए. अब यह द्वीप बिल्कुल वीरान पड़ा हुआ है. यहां कई पुरानी इमारतों के मलबे भी आपको देखने को मिल जाएंगे. पुरातत्वविदों के मुताबिक, खुदाई में यहां पाषाण काल की भी कई दीवारें मिली हैं.
चट्टान इतिहास देखें अर्थ और सामग्री - hmoob.in

कई रहस्य छिपाए है द्वीप

पुरातत्वविदों का ऐसा मानना है कि यह द्वीप शोध करने लायक है. अगर इसपर शोध किया जाए तो इतिहास के कई ऐसे रहस्य खुल जाएंगे, जो लोगों को हैरान कर देंगे. आइनहैलो के प्रति सैलानियों का आकर्षण देखते हुए ऑकर्ने द्वीप की एक सोसायटी ने एक कदम उठाया. वो हर साल गर्मी के मौसम में एक दिन सैलानियों को यहां लेकर आते हैं. इसके लिए लोग पहले पूरी तैयारी करते हैं. मौसम का ध्यान रखते हुए अच्छे तैराक यहां लोगों के साथ चलते हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *