ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी अभिषेक बच्चन ने थामा हाथ

Shilpi Soni
4 Min Read

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की आज यानी 20 अप्रैल को शादी की 15वीं सालगिरह है। कपल की शादी 2007 में अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा में धूमधाम से हुई थी। प्रोफेशनल करियर को मेंटन करने के साथ-साथ अदाकारा अपने परिवार को भी बड़ी खूबसूरती के संभालती हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या अक्सर फैंस को कपल्स गोल्स देते नजर आते हैं। आइए जानते हैं ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी और कैसे हुई शादी…

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात स्विटनजरलैंड में हुई थी। यहां ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म ‘ओर प्यार हो गया’ की शूटिंग बॉबी देओल के साथ कर रही थी और अभिषेक एक फिल्म के लिए लोकेशन देखने पहुंचे थे। ये वो वक्त था जब अभिषेक एक्टर नहीं प्रोडक्शन ब्वॉय हुआ करते थे। हालांकि, बॉबी-अभिषेक में बचपन से दोस्ती रही है तो दोनों इस दौरान मिले। यहीं बॉबी ने ऐश्वर्या राय को अभिषेक से मिलवाया था।

अभिषेक बच्चन ने 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया और इसी साल उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में काम किया। इस फिल्म में दोनों को पसंद किया गया।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के लिए 2006 का साल खास रहा। इस साल दोनों को काफी समय साथ में बिताने का मौका मिला। इस साल दोनों ने ‘गुरु’, ‘उमराव जान’ और ‘धूम 2’ में साथ काम किया। ‘धूम 2’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और एक-दूसरे के लिए दोनों के मन में फिलिंग्स जागी।

इसके बाद न्यूयॉर्क में फिल्म ‘गुरु’ के प्रीमियर के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को होटल की बालकनी में प्रपोज किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान हम एक ही होटल में ठहरे थे। मैं अक्सर बालकनी में खड़े होकर सोचता था कि खास ऐश्वर्या मेरी लाइफ में आ जाए। फिर जब अभिषेक ने प्रपोज किया कि तो ऐश ने तुरंत हा कर दी।’

आपको जानकर हैरानी होगी प्रपोज करते वक्त अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को जो रिंग पहनाई थी वो हीरे की नहीं बल्कि नकली थी। ये रिंग उन्होंने अपनी फिल्म ‘गुरु’ के सेट से ली थी। इसके बाद जनवरी 2007 में दोनों की सगाई बच्चन के बंगले जलसा में हुई। इसी साल अप्रैल में दोनों शादी के बंधन में बंधे।

ऐश ने अभिषेक से की थी दूसरी शादी

बता दे की ऐश्वर्या मांगलिक थी, जिसकी वजह से इस दोष को दूर करने के लिए उन्हें पेड़ से शादी करनी पड़ी। जी हां, ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले पेड़ से शादी की ताकि उनका ये दोष दूर हो जाए।

शादी के बाद दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। 2016 में ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को जन्म दिया जो अब करीब 9 साल की हो गई है। बेटी होने के बाद ऐश्वर्या राय ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। फिर उन्होंने फिल्म जज्बा से कमबैक किया था। बता दें कि अभिषेक अपने इंटरव्यूज में पत्नी की कई बार तारीफ कर चुके है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *