इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज

Shilpi Soni
4 Min Read

लॉकडाउन लगने के बाद सिनेमाघरों के बंद होने से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को देश में खूब लोकप्रियता मिली। वेब सीरीज तो पहले से आ ही रही थीं, साथ ही नई बॉलीवुड फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज भी जारी है। इस साल भी कई ऐसी फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी पर आ रही हैं। हर हफ्ते कोई ना कोई चर्चित फिल्म और सीरीज किसी ना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

तुलसीदास जूनियर

इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर 19 अप्रैल को ‘तुलसीदास जूनियर’ रिलीज हो रही है। ‘तुलसीदास जूनियर’ एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसका निर्माण लगान वाले आशुतोष गोवारिकर ने किया है, जबकि निर्देशक मृदुल हैं। यह फिल्म दिवंगत राजीव कपूर की वजह से चर्चा में है। ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर ने कई सालों तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद ‘तुलसीदास जूनियर’ से एक्टिंग में वापसी की थी, मगर फिल्म की रिलीज से पहले ही पिछले साल फरवरी में वो दुनिया छोड़कर चले गये थे। ‘तुलसीदास जूनियर’ में राजीव कपूर के साथ संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

लंदन फाइल्स

21 अप्रैल को वूट सिलेक्ट पर ‘लंदन फाइल्स’ वेब सीरीज आ रही है। यह एक जासूसी ड्रामा सीरीज है, जिसमें अर्जुन रामपाल के साथ पूरब कोहली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज की कहानी लंदन में स्थापित है, जहां ओम सिंह (अर्जुन रामपाल) नाम का जासूस मीडिया मुगल अमर रॉय (पूरब कोहली) की गायब बेटी को ढूंढ रहा है। 6 एपिसोड्स की सीरीज का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है। सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त अहम किरदारों में नजर आएंगे।

गिल्टी माइंड्स

22 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर ‘गिल्टी माइंड्स’ वेब सीरीज आ रही है। यह प्राइम वीडियो का पहला कोर्ट रूम ड्रामा है। शो में श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा लीड रोल्स में हैं, जबकि शक्ति कपूर, सतीश कौशिक और कुलभूषण खरबंदा जैसे सीनियर कलाकार विशेष किरदार निभाते हुए दिखेंगे। सीरीज का निर्देशन शेफाली भूषण ने किया है।

बर्न्ट

22 अप्रैल को लाइंसगेट प्ले पर ‘बर्न्ट’ रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी एक बेहतरीन शेफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी अपनी जिंदगी बेस्वाद हो चुकी है। फिल्म शेफ की खुद को दोबारा समेटने की कहानी है। ब्रेडली शेफ एडम जोन्स के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन जॉन वेल्स ने किया है। सिएना मिलर, उमर सी, डैनियल ब्रुहल, मैथ्यू राइस, उमा थरमन और एमा थॉम्पसन अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

अनुपमा- नमस्ते अमेरिका

25 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्पेशल सीरीज ‘अनुपमा- नमस्ते अमेरिका’ आ रही है। यह टीवी शो अनुपमा का स्पिन ऑफ शो है, जो सिर्फ ओटीटी पर आएगा। इस शो में अनुपमा की यात्रा का वो पन्ना खुलेगा, जो अभी तक बंद था। अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभाती हैं।

गैसलिट

 

25 अप्रैल को लाइंसगेट प्ले पर गैसलिट सीरीज शुरू हो रही है। यह अमेरिकन पॉलिटिल थ्रिलर सीरीज है, जो वाटरगेट स्कैंडल पर बेस्ड है। यह स्कैंडल प्रेसीडेंट रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल के दौरान 1972 से 1974 के बीच हुआ था। इस शो में जूलिया रॉबर्ट्स, शॉन पेन, डैन स्टीवेंस, बेटी गिलपिन और शी विंघम अहम किरदारों में दिखेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *