इब्राहिम के साथ रंगे हाथ पकड़ी गईं पलक तिवारी – कर रहे हैं एक दूसरे को डेट ?

Deepak Pandey
3 Min Read

‘बिजली बिजली’ गाने के बाद सुपर-पॉपुलर हो चुकीं पलक तिवारी, फेमस एक्टर श्वेता तिवारी की बेटी हैं। पलक अच्छी खासी सोशल मीडिया स्टार हैं और कुछ ही समय पहले ख़बरों में उनकी काफी चर्चा थी। कारण- उनका मुंह छुपाना! Palak Tiwari spotted with Ibrahim Ali Khan outside restaurant. What's cooking? - Movies News

दरअसल, पलक एक डिनर के बाद सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ बहर निकलीं और दोनों एक ही कार में वापिस जा रहे थे। लेकिन तभी पपराज़ी लोग उधर जा पहुंचे और उन्होंने कार में साथ बैठे पलक और इब्राहिम की फोटोज क्लिक करनी शुरू कर दीं। इसपर पलक ने दोनों हाथों से अपना चेहरा छुपा लिया।
क्या पलक तिवारी हैं इब्राहिम अली खान की गर्लफ्रेंड? पढ़ें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट - Exclusive: Are Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari dating? Read Truth - Bollywoodlife Hindi

पलक के ऐसा करने के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि शायद वो इब्राहिम को डेट कर रही हैं। मगर बात असल में कुछ और है, इसका खुलासा किया खुद पलक ने। एक ताज़ा इंटरव्यू में पलक ने बताया कि वो और इब्राहिम अच्छे दोस्त से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं।

आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए पलक ने मुंह छुपाने का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने कैमरों के सामने अपना मुंह इसलिए छुपाया क्योंकि थोड़ी ही देर पहले उन्होंने अपनी मां श्वेता तिवारी से झूठ कहा था। पलक ने बताया कि ये सब होने से कुछ ही देर पहले उनकी मां का फ़ोन आया तो उन्होंने झूठ कह दिया कि वो निकल गई हैं और ट्रैफिक केकारण उन्हें पहुंचने में देरी हो रही है। इसलिए जैसे ही कैमरों के फ़्लैश पड़ने शुरू हुए उन्हें ये ख्याल आया कि अब उनका झूठ पकड़ा जा सकता है। और ऐसा ही हुआ भी। Hiding' Palak Tiwari & Ibrahim Ali Khan Spark Dating Rumours With A Hickey; Netizens Joke, “Ladki Ka Chakkar Hai Babu Bhaiya” - Watch

पलक ने कहा, “मां ने वो पपराजी फोटो देखी और मुझे मैसेज किया- यू ब्लडी लायर (झूठी कहीं की!)” इब्राहिम के बारे में बात करते हुए पलक ने उन्हें ‘बहुत स्वीट लड़का’ बताया। उन्होंने कहा, “हम बस कभी-कभी बात कर लेते हैं बस। मैं बहुत सिंगल हूं। आप अभी मेरे फोन चेक कर लीजिए, उसमें किसी लड़के का एक मैसेज नहीं मिलेगा। मुझे एहसास हुआ है कि लड़के कुछ ज्यादा ही करते हैं, और मुझे लड़के बहुत पसंद भी नहीं हैं। इसलिए मैं फ़िलहाल उस फेज़ में हूं जहां मेरा हिसाब ऐसा है कि- हाय-हेलो, मेरे दोस्त रहो और बस अब उधर ही रहो।” पलक इस साल ‘रोज़ी- द सैफरन चैप्टर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *