ह्यूमन कंप्यूटर’ के नाम से मशहूर शकुंतला देवी की 21 अप्रैल को डेथ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर याद किया जा रहा है. वहीं, उनकी जिंदगी पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है. ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. जिसमें साल 1934 से 2000 तक के उनके सफर को लेकर बात की गई थी.
फिल्म के जरिए शकुंतला देवी का गणित से जुड़ा हैरान कर देना वाला टैलेंट और पर्सनल लाइफ सो जुड़ी झलक देखने को मिली थी. विद्या बालन को ‘शकुंतला देवी’ का किरदार मिला था जो उन्होंने बेहद शानदार तरीके से निभाया था. वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था.
फिल्म में दिखी ये कहानी
फिल्म में दिखाया गया था कि उनके सफर की शुरुआत महज पांच साल में ही हो गई थी. जब वो गणित के बड़े से बड़े सवाल भी मुंह जुबानी हल कर दिया करती थीं. वो स्कूल जाना चाहती थीं लेकिन गरीब परिवार से होने की वजह से बेरोजगार पिता शकुंतला की प्रतिभा के शोज कराने लगे. इन्हीं शोज के जरिए धीरे-धीरे उनकी शोहरत पहले भारत और फिर दुनिया भर में फैलने लगी. कंप्यूटर से भी तेज गणित के सवालों को हल करने वाली इंसान के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो चुका है. बचपन से ही शोहरत हासिल करने वाली शकुंतला की पर्सनल लाइफ भी काफी असाधारण थी
बेटी से क्यों बिगड़े रिश्ते
शकुंतला देवी अपने करियर से बेहद प्यार करती थीं जिसके चलते उनके लिए परिवार को वक्त देना मुश्किल हो गया था. उनका मानना था कि इंसान और पंड़ों में यही फर्क है कि इंसान एक जगह टिक कर नहीं रह सकता है. इस मान्यता की वजह से उन्हें बेटी का वो प्यार और सम्मान नहीं मिला और उनके रिश्ते बेटी के साथ खराब ही रहे. हालांकि, शकुंतला कभी भी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटीं और ना ही उन्होंने अपने करियर को लेकर किसी भी तरह का समझौता किया.