सोशल मीडिया की जान बना प्रियंका-निक की बेटी का नाम, हर कोई करना चाहता है मीम में टॉप

Deepak Pandey
4 Min Read

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, रियल और वर्चुअल- दोनों दुनिया में, फैन्स के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। इस साल की शुरुआत में दोनों ने फैन्स को गुड न्यूज़ देते हुए बताया था कि इन्हें सरोगेसी से अपनी पहली संतान हुई है। दोनों ने इस बात पर पूरा जोर दिया कि बच्चे का जेंडर लोगों को पता न चले, लेकिन जल्दी ही ये सामने आ गया कि उन्हें एक बेटी हुई है।Photo of Priyanka Chopra and Nick Jonas with a cute little baby will melt  your hearts

फैन्स ने इस खूबसूरत जोड़ी को खूब बधाई दी और बहुत प्यार लुटाया। लेकिन उस भीड़ में बहुत सारे कलोग ये भी पूछते रहे कि प्रियंका और निक ने अपनी बिटिया का नाम क्या रखा है। तब तो जवाब नहीं मिला, लेकिन अब मिल गया है। और अच्छा खासा मिल गया है क्योंकि लोगों को ये उम्मीद तो कतई नहीं थी कि ये कपल अपनी बेटी का नाम 4 शब्दों का रखने वाला है। ऐसा लोगों के रिएक्शन से ही पता चल रहा है।Priyanka Chopra, Nick Jonas' daughter gets a beautiful name

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *