‘पिंजर’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, देखे मनोज बाजपेयी की ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज

Shilpi Soni
3 Min Read

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के वह कलाकार हैं जो हर किरदार को पर्दे पर जीवित करने की क्षमता रखते हैं। ‘सत्या’ में गैंगस्टर भीखू म्हात्रे हो, ‘शूल’ में सिस्टम से जूझता पुलिसवाला या फिर ‘द फैमिली मैन’ का खूफिया जासूस मनोज बाजपेयी के इन किरदारों को भूलना आसान नहीं है। अभिनेता ने शानदार एक्टिंग के जरिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म ‘द्रोहकाल’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है। 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे। तो चलिए जानते हैं वर्सेटाइल एक्टर की कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद हैं।

गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 और 2 (अमेजन प्राइम वीडियो)

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की कहानी धनबाद के पास स्थित एक गांव वासेपुर की है। ये दो परिवारों की कहानी है, जो पिछली तीन पीढ़ियों से किसी न किसी बात पर एक दूसरे से बदला ले रहे हैं। इस फिल्म में झारखंड के धनबाद के कोल माइनिंग कस्बे को दिखाया गया है।

स्पेशल 26 (नेटफ्लिक्स)

‘स्पेशल 26’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी है। फिल्म एक ऐसे गिरोह के वारदातों की कहानी है, जो नकली सीबीआई बनकर भ्रष्ट अफसरों और बड़े दुकानदारों के यहां छापे डालकर उन्हें लूटता है। इस नकली सीबीआई गिरोह को पकड़ने असली सीबीआई भी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और जिमी शेरगिल जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

अलीगढ़ (नेटफ्लिक्स)

‘अलीगढ़’ एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सीरस से जुड़ी सत्य घटना पर आधारित है। प्रोफेसर को कथित यौन प्रवृत्ति के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था।

पिंजर (अमेजन प्राइम वीडियो)

Death anniversary | आखिर अमृता प्रीतम के 'पिंजर' में ऐसा क्या है जो  भारत-पाक में दिलों के मेल करा देता है, अब पाक में बन रहा है इस पर TV सीरियल

 

साल 2003 में आई फिल्म ‘पिंजर’ विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी कहानी अमृता प्रीतम के उपन्यास पिंजर पर आधारित है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और उर्मिला मातोंडकर मुख्य किरदार में हैं।

द फैमिली मैन 1 और 2 (अमेजन प्राइम वीडियो)

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘द फैमिली मैन 2’ दोनों की कहानी और किरदार भले ही काल्पनिक हो, लेकिन इसे सच्ची कहानियों के आधार पर ही बनाया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *