आम हो या खास, अक्सर बच्चों पर प्रेशर होता है कि वो अपने फैमिली बैकग्राउंड को ध्यान में रख कर करियर बनाए और ये प्रेशर तब और ज्यादा हो जाता है जब आप एक ऐसे परिवार से हों जो पहले से एक नाम बना चुका हो। यकीन मानिए एक एक्टर के बच्चे पर ठीक ऐसा ही प्रेशर रहता है। बॉलीवुड के इन स्टार किड्स से एक्सपेक्टेशंस इतनी हाई होती है कि कई बार वो खुद को साबित करने के चक्कर में फेल हो जाते हैं हालांकि ऐसे कई स्टार किड्स हैं जिन्होंने अपने मां-बाप की बनाई पहचान को साइड कर एक्टिंग को ‘नमस्ते’ कहा है और फिल्मी दुनिया से दूर अपनी अलग पहचान बनाई है।
त्रिशिला दत्ता
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी से आपको क्या उम्मीदें हैं? क्या आपने कभी सोचा हैं कि आखिर संजू बाबा की बेटी कब किसी फिल्म में नजर आएंगी? अगर नहीं सोचा तो इसमें आपकी गलती नहीं हैं, क्योंकि त्रिशला दत्त ने वाकई कभी किसी फिल्म में ना तो काम किया हैं ना ही उन्हें पैपराजी को प्लीज करना पसंद हैं। अमेरिका से साइकोलॉजी की पढ़ाई करने वाली त्रिशला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं और फिलहाल न्यूयॉर्क में ड्रीम ट्रेसर्स हेयर एक्सटेंशंस चला रही हैं।
रिया कपूर
बॉलीवुड के माइ नेम इज लखन कहे जाने वाले अनिल कपूर की साहबजादी रिया कपूर का बॉलीवुड से कोई नाता नहीं हैं। रिया ने अपनी बहन सोनम और भाई हर्षवर्धन की तरह बॉलीवुड में एक्टिंग को नहीं चूना बल्कि रिया एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी चलाती हैं।
सबा अली खान
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मीला टैगोर की बेटी सबा अली खान ने अपनी माँ की तरह फ़िल्मी दुनिया में आना सही नहीं समझा। सबा ने टैरो रीडर और ज्वेलेरी डिजाइनिंग को अपने करियर के तौर पर चूना और आज वो एक सफल बिज़नेस वूमेन हैं।