एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी 70-80 के दशक का एक ऐसा चेहरा हैं जो एक से एक खूबसूरत हसीनाओं को टक्कर दे चुका है. एक दौर में एक्ट्रेस को उनकी खूबसूरती और अभिनय की कला के लिए काफी पसंद किया जाता था. मौसमी के अंदर एक नहीं बल्कि कई सारी कलाएं छिपी थीं. उनके अंदर अभिनय के साथ-साथ लोगों को हंसाने की कला भी थी. अपने दौर में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना जबरदस्त जलवा बिखेरा. साथ ही, मौसमी अधिकतर सभी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.
आज यानी 26 अप्रैल को मौसमी चटर्जी का जन्मदिन है. एक्ट्रेस का बर्थडे 26 अप्रैल 1948 को कोलकाता में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो महज 10वीं क्लास में मौसमी के घरवालों ने उनकी शादी तय कर दी थी. जिसके बाद 1967 में आई फिल्म बालिका वधु से मौसमी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. बालिका बधु मौसमी की पहली डेब्यू फिल्म मानी जाती है. हालांकि एक्ट्रेस ने शादी के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
असल में, मौसमी चटर्जी अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहती थीं. लेकिन, इस बीच एक्ट्रेस के घर में उनके एक करीबी रिश्तेदार की तबियत बिगड़ गई. जिनकी आखिरी इच्छा थी कि उनके रहते मौसमी की शादी हो जाए. जिसके बाद दबाव में आकर मौसमी को शादी करनी पड़ी. महज 17 साल की उम्र में हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से उनकी शादी कर दी गई. इस शादी से मौसमी को दो बेटियां भी हुईं. जब मौसमी 18 साल की थीं जब उनपर मां बनने की जिम्मेदारी आ गई.
अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं मौसमी
आपको बता दें कि मौसमी चटर्जी ने लीड एक्ट्रेस के रोल के साथ-साथ बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस का भी किरदार बखूबी निभाया है. एक्ट्रेस 70 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से थीं.उन्होंने इंडस्ट्री को ‘बालिका वधु’, ‘मंजिल’, ‘स्वयंवर’, ‘मांग भरो सजना’, ‘अंगूर’, ‘रोटी कपड़ा’ और ‘मकान’ जैसी कई हिट फिल्में दीं.
पर्दे पर इन स्टार्स के साथ दर्शकों को भाई मौसमी की जोड़ी
फिल्मों में उनकी जोड़ी को कई बड़े अभिनेताओं से साथ पसंद किया गया. उस दौर के बाबू मोशाई राजेश खन्ना से लेकर संजीव कुमार और विनोद खन्ना तक, मौसमी की जोड़ी को दर्शकों ने सभी के साथ खूब सराहा.
मौसमी चटर्जी ने राजनीति में भी आजमाया अपना लक
इतना ही नहीं, अपनी एक्टिंग करियर के बाद मौसमी ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया. साल 2004 में वे कांग्रेस में शामिल हुईं. फिर, साल 2019 में कांग्रेस को अलविदा कहकर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.
ये था मौसमी की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट
सबकी तरह मौसमी चटर्जी की जिंदगी में भी एक टर्निंग प्वाइंट आया जब बेहद कम उम्र में ही उनकी बेटी ने उन्हें अलविदा कह दिया. बता दें कि एक्ट्रेस की बेटी लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रही थीं.
साल 2015 में की थी आखिरी फिल्म
फिल्मी करिअर की बात करें तो मौसमी ने अपनी आखिरी फिल्म साल 2015 में की थी. आखिरी बार वे फिल्म ‘पीकू’ में नजर आईं थीं. फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण की मासी का किरदार निभाया था.