सारा अली खान का नाम उन अभिनेत्रियों में लिया जाता है, जिन्होंने कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। 2020 में सिनेमाघर में सारा अली खान की फिल्म लव आज कल रिलीज हुई थी। इसके बाद ओटीटी पर उनकी दो फिल्में ‘कुली नंबर 1’ और ‘अतरंगी रे’ रिलीज हुईं।
अपने शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में खबर आ रही हैं वह जल्द ही 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।
भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित ये पीरियड फिल्म होगी जिसका डायरेक्शन ‘एक थी डायन’ के निर्देशक कानन अय्यर करेंगे। इस फिल्म को करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया जाएगा और ये सिनेमाघरों में नहीं बल्कि अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा मुख्य भूमिका में होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मुख्य भाग को शूट भी कर लिया गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बन रही फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी होंगे। ये फिल्म महाभारत के अश्वत्थामा पर आधारित होगी। इसके अलावा सारा अली खान लक्ष्मण उकेटर की अनटाइल्टड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में भी उनके साथ विक्की कौशल होंगे।
इसके अलावा आजकल वह विक्रांत मैसी के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘गैसलाइट’ की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में सारा ने गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फिल्म गैसलाइट की शूटिंग गुजरात में हो रही है। इस फिल्म के जरिए सारा अली खान पहली बार विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।