इन 11 TV हसीनाओं को डायन के रोल में देखकर कांप उठी फैंस की रूह

Shilpi Soni
4 Min Read

टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए शोज के मेकर्स कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। टीवी की दुनिया में ऐसे कई शोज बन चुके हैं जिनमें चुड़ैल और डायनों की कहानी बनाई गई है। इन शोज में टीवी की हसीनाएं चुड़ैल और डायन बनकर लोगों को डराती नजर आई थीं। इन हसीनाओं के डरावने लुक्स फैंस आज भी भुला नहीं पाए हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी की ऐसी 11 अदाकाराओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि चुड़ैल बनकर लाइमलाइट बटोर चुकी हैं।

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)

खबर है कि पवित्रा पुनिया जल्द ही ‘नागमणि’ नाम के शो में नजर आएंगी। इस शो में पवित्रा पुनिया चुड़ैल का रोल निभाने वाली हैं। इससे पहले पवित्रा पुनिया ने नागिन और बालवीर रिटर्न्स जैसे शोज में चुड़ैल का रोल प्ले किया है।

मोनालिसा (Monalisa)

टीवी अदाकारा मोनालिसा भी सुपरनैचुरल शो ‘नजर’ में डायन बन चुकी हैं। मोनालिसा ने डायन बनकर टीआरपी लिस्ट में खलबली मचा दी थी।

संगीता घोष (Sangita Ghosh)

इन दिनों स्वरण घर में नजर आ रही अदाकारा संगीता घोष भी चुड़ैल बन चुकी हैं। सीयिल ‘दिव्य दृष्टि’ में संगीता घोष ने पिशाचिनी का रोल प्ले किया था। पिशाचिनी बनने के लिए संगीता घोष ने अपना पूरा लुक की बदल डाला था।

सोनिया अयोध्या (Sonyaa Ayodhya)

टीवी अदाकारा सोनिया अयोध्या भी डायन बनकर टीवी की दुनिया में खलबली मचा चुकी हैं। सीरियल ‘नजर’ में सोनिया अयोध्या को दीवार पर उल्टा चलते देखकर फैंस की तो सांस ही अटक गई थी। सोनिया अयोध्या का ये सीन देखकर फैंस को फिल्म 1920 की याद आ गई थी।

श्रीजिता डे (Sreejita De)

सीरियल ‘नजर’ में श्रीजिता डे ने भी चुड़ैल बनकर सबकी हालत खराब कर दी थी। श्रीजिता डे का भयंकर लुक देखकर तो फैंस की रात की नींद ही उड़ गई थी।

नियती फतनानी (Niyati Fatnani)

सीरियल ‘नजर’ में वैसे तो नियती फतनानी का पॉजिटिव किरदार था फिर भी उनको शो में डायन के तौर पर देखा जा चुका है।

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

सीरियल ‘चंद्रकांता’ में उर्वशी ढोलकिया को चुड़ैल का रोल निभाने का मौका मिला था। उर्वशी ढोलकिया ने ईरावती का किरदान को निभाकर टीवी की दुनिया में हंगामा मचा दिया था।

अदिति गुप्ता (Additi Gupta)

सीरियल ‘कुबूल है’ में अदिति गुप्ता ने डायन बनकर सबको हैरत में डाल दिया था। शो में अदिति गुप्ता के उल्टे पैर देखकर फैंस के तो होश ही उड़ गए थे।

रेहाना पंडित (Reyhna Pandit)

जीशान खान की गर्लफ्रेंड रेहाना पंडित ने सीरियल ‘मनमोहिनी’ में भूतनी बनकर सबको डराया था। शो में रेहाना पंडित काफी खतरनाक लुक में नजर आई थीं।

सुधा चांद्रन (Sudha Chandran)

‘नागिन 6’ में सुधा चांद्रन चुड़ैल बनकर धमाल मचा रही हैं। सुधा चांद्रन का किरदार समय के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। फैंस को सुधा चांद्रन का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

शमा सिकंदर (Shama Sikander)

टीवी अदाकारा शमा सिकंदर ने ‘बालवीर’ में भयंकर परी का रोल अदा किया था। शमा सिकंदर के खूंखार अंदाज ने लोगों को बुरी तरह डराकर रख दिया था। फैंस आज भी भयंकर परी को भुला नहीं पाए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *