पूजा हेगड़े को ऋतिक रोशन से था क्रश, ‘कोई मिल गया’ के प्रीमियर में एक्टर की इस हरकत से हो गई थीं मायूस

Deepak Pandey
3 Min Read

साउथ की फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना लेने वालीं पूजा हेगड़े, आज उन एक्टर्स में गिनी जाती हैं जिन्हें ‘नेशनल क्रश’ की लिस्ट में रखा जाता है। फ़िलहाल लोग उन्हें तमिल स्टार विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ के गाने ‘अलमिति हबिबो’ के वीडियो में देख रहे हैं। Pooja Hegde was 'heartbroken' at meeting Hrithik Roshan at Koi Mil Gaya premiere - Hindustan Times

2012 से साउथ की फिल्मों में कम कर रही पूजा हेगड़े ने, 2016 में ऋतिक रोशन के साथ अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर तो डूब गई लेकिन दोनों एक्टर्स की परफॉरमेंस और ए आर रहमान के म्यूजिक की बहतु तारीफ़ हुई थी। अब पूजा ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड में उनके पहले को-स्टार, असल में उनका बचपन का क्रश भी हैं। और इतना ही नहीं, अपने इस तगड़े वाले क्रश के लिए, उनकी पहली फिल्म ‘कोई मिल गया’ का प्रीमियर भी अटेंड किया था।
Pooja Hegde is all praise for her 'Mohenjo Daro' co-star Hrithik Roshan, says she is forever drooling over this man | Hindi Movie News - Times of India

अब पूजा ने बताया है कि इस प्रीमियर से वो बहुत उदास लौटी थीं और उसका कारण ऋतिक थे. पूजा ने बताया, “मज़ेदार बात ये थी कि, बचपन में अगर मुझे किसी पर क्रश था तो ऋतिक पर। Pooja Hegde And Hrithik Roshan Hot Kissing Scene In Mohenjo Daro - YouTubeमुझे ऐसा लगा कि- हे भगवान, सपने सच में सही होते हैं।’ मैं आपको एक कहानी बताती हूं, मैं ‘कोई मिल गया’ के प्रीमियर पर गई थी, और मैं अपना कैमरा लेकर गई थी, उसमें रील भी लगाई थी। मुझे ये था कि मैं आज ऋतिक रोशन के साथ एक फोटो लूंगी। और वो आए, और जैसा कि सब सेलेब्रिटी करते हैं, 10 मिनट के लिए आए, सबको हाय कहा और चले गए।” Pooja Hegde calls Hrithik Roshan her childhood crush; reveals why she was sad at Koi Mil

पूजा ने बताया कि वो इस बात से बेहद उदास थीं कि ऋतिक के साथ फोटो नहीं ले पाईं। हालांकि, पूजा को फिर ऋतिक के पोस्टर के साथ फोटो क्लिक करवाने का मौक़ा मिला। पूजा कहती हैं, “मैं उस तस्वीर में बहुत ज्यादा उदास लग रही हूं। तो कभी-कभी मैं उस छोटी बच्ची के पास वापिस जाना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि ‘कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई। एक दिन तुम्हें ऋतिक के साथ पूरी फिल्म मिलेगी।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *