इंटरनेट की दुनिया पर आए दिन कोई ना कोई चीज वायरल होती रहती है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो इंसान के दिमाग को थका देती हैं। आपके सामने कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपको कोई चीज दिख रही होगी लेकिन सामने वह चीज होती नहीं है। इसे ही नजरों का धोखा कहा जाता है। ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) इसी का उदाहरण है।
इन दिनों इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। लोग भी इन पहेलियों को सुलझाना काफी पसंद कर रहे हैं। इस वक्त इंटरनेट पर एक ऐसी ही तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर ज्यादातर लोगों की आंखें धोखा खा जा रही हैं।
तस्वीर देखकर चकरा जाएगा सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आप इस तस्वीर को देख सकते हैं। दरअसल, इस तस्वीर में जो दिख रहा है, वास्तविकता में वैसा बिल्कुल भी नहीं है और जो इस तस्वीर के अंदर है, वह हमें दिखाई नहीं दे पा रहा है। इसमें एक जानवर है, जिसे हमारी नजरें देख नहीं पा रही हैं। इस पहेली का सवाल हल करने में आपका दिमाग घूम जाएगा।
यह तस्वीर ट्विटर यूजर @tlhicks713 ने साझा किया है, जिसे बहुत से लोगों द्वारा लाइक्स किया जा चुका है। इस तस्वीर को बहुत से लोगों ने बड़ी ही गौर से देखा, लेकिन ज्यादातर लोग इस तस्वीर में छुपे हुए जानवर को ढूंढने में कामयाब ना हो सके।
आपको क्या दिख रहा है फोटो में?
Depending on how your brain works, (left or right brain) you’ll either see a cat or a moose in this pattern. Whatever animal you see isn’t part of the image, it’s just an optical illusion created by your own brain. If you zoom in on any of the features the illusion disappears. pic.twitter.com/lRwhGG3GDY
— 𝙏𝙤𝙢 𝙃𝙞𝙘𝙠𝙨 – Assume I’m being sarcastic. (@tlhicks713) November 19, 2021