बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली अरुणा ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. अरुणा ने एक महिला अभिनेत्री होने के नाते लगभग कर तरह के किरदार निभाए हैं. एक्ट्रेस का जन्म 3 मई, 1946 को मुंबई में हुआ था. अनिल कपूर की फिल्म ‘बेटा’ में अरुणा ईरानी ने विलेन का किरदार निभाया था, जिसे आज भी लोग याद करते हैं. इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य फिल्मों में भी विलेन का रोल कर अपने समय के पुरुष अभिनेताओं को टक्कर दी.
9 साल की उम्र में शुरू किया करियर
बॉलीवुड में अरुणा ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर की थी. उनकी सबसे पहली फिल्म ‘गंगा जमुना’ थी. इसके अलावा अरुणा ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी सदाबहार हैं. ‘थोड़ा रेशम लगता है’, ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘मैं शायर तो नहीं’ जैसे कई गानों से अरुणा ने अपने फैंस का दिल जीता. साल 1964 में आई फिल्म ‘जहां आरा’ में अरुणा ईरानी की एक्टिंग को खूब सराहा गया.
महमूद के साथ जुड़ा था नाम
इसके बाद उन्होंने ‘फर्ज’ (1967), ‘उपकार’ (1967), ‘आया सावन झूम के’ (1969), ‘कारवां’ (1971) जैसी कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं अरुणा ने छोटे पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. अरुणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 40 की उम्र में फिल्म निर्देशक कुकु कोहली से शादी की थी. हालांकि उनका नाम दिग्गज अभिनेता महमूद के साथ भी जुड़ा था. अपने एक इंटरव्यू में अरुणा ने खुद के और महमूद के रिश्ते पर खुलकर बात की थी.
शादीशुदा शख्स से की शादी
उन्होंने कहा था, ‘हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. इसे दोस्ती, आकर्षण या कुछ भी कह सकते हैं लेकिन हम कभी प्यार में नहीं थे. अगर रिलेशनशिप में होते तो अपने रिश्ते को जरूर आगे बढ़ाते, प्यार कभी खत्म नहीं होता.’ अपनी शादी को लेकर अरुणा ने बताया था कि वो 40 की हो चुकी थीं और सेटल होना चाहती थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात संदेश कोहली से हुई. दोनों में प्यार हुआ और शादी हो गई. संदेश पहले से भी शादीशुदा थे, अरुणा के साथ उनकी दूसरी शादी थी.
क्यो आज तक मां नहीं बनी अरुणा ईरानी
1960 में अरुणा और संदेश कोहली ने शादी की. अपने पति के पहले से शादीशुदा होने की वजह से अरुणा ईरानी ने फैसला किया कि वो कभी मां नहीं बनेंगी. बच्चों को लेकर अरुणा ने कहा था, ‘जब मैं अपने भतीजे-भतीजी को देखती हू तो लगता है, अच्छा है मेरे बच्चे नहीं है. घर में कोई मेहमान आए और बच्चे हंगामा करें तो मैं परेशान हो जाती हूं.’ मां बनने को लेकर अरुणा ने बताया था कि डॉक्टरों ने उन्हें समझाया था कि बच्चे और उनके बीच उम्र और जेनरेशन का बड़ा गैप होगा, उससे बच्चों को संभालने में दिक्कत होगी. इसलिए आज तक वो मां नहीं बनीं