राष्ट्रीय भाषा के विवाद पर अजय देवगन और सुदीप के बाद अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपना रिएक्शन देते हुए नजर आए हैं। एक इंवेट के दौरान सिंगर ने इस विवाद पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। वहीं तमिल सबसे प्राचीन भाषा है।” साथ ही उन्होंने ये तक कहा कि देश के भीतर एक नई परेशानी शुरू करना गलत है।
सोशल मीडिया पर जिस तरह से राष्ट्रीय भाषा को लेकर बहस चल रही है उस पर बात करते हुए सोनू निगम ने कहा,’संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है. यह सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हो सकती है, लेकिन राष्ट्रभाषा नहीं. वस्तुतः तमिल सबसे प्राचीन भाषा है. संस्कृत और तमिल के बीच एक बहस है। लेकिन, लोग कहते हैं कि तमिल पूरी दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है।’ इसके अलावा सिंगर ने ये भी कहा, ‘ऐसे पर्याप्त मुद्दे हैं जिन्हें अन्य देशों के साथ हल करने की आवश्यकता है। ऐसे में देश के भीतर एक नई समस्या शुरू करना व्यर्थ है।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच पिछले कुछ दिनों से ट्विटर वॉर चल रही थी। बाद में दोनों सितारों ने अपनी गलतफहमी दूर कर ली थी। इसके बावजूद ये नेशनल टॉपिक बन गया। दरअसल साउथ के एक्टर किच्चा सुदीप ने अपने एक बयान में कहा था ‘हिंदी अब कोई राष्ट्र भाषा नहीं है। इस पर अजय देवगन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए पूछा था कि यदि हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी नहीं है तो किच्चा सुदीप अपनी डब फिल्में हिंदी में क्यों रिलीज करते हैं।
इस सवाल का जवाब देते हुए सुदीप ने कहा कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया था। उन्होंने अपनी बता में कहा और सर, आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया है और सीखा है। कोई अपराध नहीं सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी ! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।