एलियंस को लेकर लंबे समय से बहस चली आ रही है। कुछ लोगों का मानना है कि एलियन होते हैं। कुछ लोगों ने तो एलियन और उनके यूएफओ को देखने के दावे भी किए हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इनके बारे में कोई सबूत सामने नहीं आए हैं। हालांकि एलियंस से जुड़े कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हुई हैं। हालांकि ये कितने सही हैं ये किसी को नहीं पता। अमरीका के एक शिकारी ने एलियंस को देखने का दावा किया था। साथ ही उसने सबूत के तौर पर फोटो भी दिखाई।
शिकारी ने फिट किया था कैमरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमरीका में मोंटाना नाम की एक जगह पर कई बार यूएफओ और एलियंस के देखे जाने के दावे किए गए। अमरीका के एक शिकारी डोनाल्ड ब्रोमली ने मोंटाना में अपना कैमरा फिट किया था। जब बाद में उस शिकारी ने कैमरे की पूरी फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। उसमें एक एलियंस कैद हुआ था, जो पूरी तरह से नग्न था। इसके अलावा उसका सिर भी अजीबोगरीब आकार में था।
बल्ब जैसा सिर, कांच जैसा बदन
शिकारी ने बताया कि पहले तस्वीर देखकर उसे लगा कि यह किसी इंसान की तस्वीर है। हालांकि जब उसने ध्यान से देखा तो पता चला कि यह तो एलियन था। उसका हर अंग दूसरे ग्रह के प्राणियों जैसा लग रहा था। सबसे खास उसका सिर था, जो पूरी तरह से बल्बनुमा (बल्ब के आकार) था। इसके अलावा उसने कोई कपड़ा भी नहीं पहन रखा था। ऐसे में लग रहा था कि वो एक पारदर्शी प्राणी हो।