पत्नी की मौत के बाद शख्स ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, उगा दिया गिटारनुमा जंगल

Deepak Pandey
3 Min Read

अपनी पत्नी की मोहब्बत और याद में लोग न जाने क्या से क्या कर जाते हैं. दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल भी उसी मोहब्बत की निशानी है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी पत्नी की मौत होने पर उसकी याद में पूरा जंगल ही उगा दिया. ये कोई आम जंगल नहीं है बल्कि ये आसमान से देखने पर बिल्कुल गिटार के आकार का लगता है. बता दें कि ड्रोन कैमरा या हवाई जहाज से ऊपर से देखने पर ये किसी गिटार की तरह ही दिखता है जैसे जमीन पर कोई हरे रंग का गिटार पड़ा हुआ हो.Pedro Martin Urata from Argentina planted a guitar-shaped forest of 7,000 trees, and more than in length, in memory of his wife who loved music, who died at age of 25 in

गिटार के आकार का ये जंगल दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में है. जहां पेड्रो मार्टिन यूरेटा का एक किसान रहता है जिसकी उम्र अब 70 साल हो चुकी है. पेड्रो अपनी पत्नी को बहुत प्यार किया करते थे. उनकी पत्नी का नाम ग्रेसीला यारिज़ोज़. साल 1977 की बात है तब ग्रेसीला यारिज़ोज़ की उम्र सिर्फ 25 साल की थी. After The Death Of His Wife, This Man Planted A Guitar-Shaped Forest So She Could See It From Heavenबच्चे के जन्म के समय उनकी मौत हो गई. इतनी कम उम्र में पत्नी के चले जाने से पेड्रो मार्टिन यूरेटा एकदम टूट गए. क्योंकि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी की याद में कुछ ऐसा बनाने की ठानी जिसे देखकर लोग सालों साल उनके प्यार को याद करते रहे.MyBestPlace - Guitar Forest, The Forest-Shaped Guitar That Tells a Love Story

तभी पेड्रो के दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों न पत्नी की याद में एक जंगल उगाया जाए और उसका आकार किसी गिटार की तरह हो. फिर क्या था पेड्रो ने इस पर काम करना शुरु कर दिया और कुछ सालों में उन्होंने अपने ही खेतों में एक विशालकाय जंगल उगा दिया. उन्होंने इस जंगल को उगाने की शुरुआत साल 1979 में की थी. उन्होंने लाबौलय शहर के पास अपने खेतों में ही इस विशाालकाय जंगल को विकसित कर दिया. जब भी यहां से कोई विमान उड़ता है तो उसका पायलट और यात्री इस जंगल को देखकर हैरान रह जाते हैं. Amazing Google Earth Sights: Argentina's Guitar Forest Was a Heartbreaking Labor of Love | The Weather Channel - Articles from The Weather Channel | weather.com

जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि कोई हरे रंग का विशालकाय गिटार जमीन पर पड़ा हो. अपनी दिवंगत पत्नी ग्रेसीला यारिज़ोज़ को श्रद्धांजलि के लिए बसाए गए इस गिटार रूपी जंगल को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. नासा ने भी अपने गूगल मैप पर इस विशालकाय जंगल की तस्वीरें जारी की थीं. बता दें कि ये जंगल इतना बड़ा है कि ये अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है. खबरों के मुताबिक, इस जंगल को उगाने वाले पेड्रो मार्टिन यूरेटा ने इसे कभी भी आसमान से नहीं देखा, हालांकि उनके दोस्तों ने आसमान से ली गई इस जंगल की कुछ तस्वीरें उन्हें जरूर दिखाई है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *