साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी (Raai Laxmi ) 5 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। 5 मई 1988 को कर्नाटक के बेलागवी में पैदा हुई अदाकारा ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। अपनी फिल्मों से ज्यादा राय लक्ष्मी क्रिकेटर धोनी के संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रहीं। 2005 में तमिल फिल्म ‘करका कसादरा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे।
राय लक्ष्मी महज 15 साल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दी थी। उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग के हुनर दिखाए हैं। अब तक एक्ट्रेस ने 50 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं की मूवी में काम किए हैं।साउथ एक्ट्रेस बॉलीवुड में जूली 2 से डेब्यू की। इस मूवी में उन्होंने हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे। इसके बावजूद फिल्म बड़े पर्दे पर चल नहीं पाई।राय लक्ष्मी साउथ के सारे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं। चिरंजीवी, ममूटी, मोहनलाल, विजय बाबू समेत कई एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की हैं। लेकिन वो चिरंजीवी के साथ ज्यादा फिल्में करना चाहती हैं।
राय लक्ष्मी महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छा कैप्टन मानती थी। एक इंटरव्यू में जब उन्हें विराट कोहली और महेंद्र सिंह में से सबसे अच्छा कैप्टन कौन है को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एमस धोनी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वो टीम को ब्यूल्ड किए हैं।लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो आपसी सहमति से अलग हुए थे। अदाकारा ने बताया कि ना तो उन्होंने और ना ही धोनी ने कभी एक दूसरे से किसी तरह का कमिटमेंट किया और ना ही कभी शादी के बारे में सोचा।
अभिनेत्री को इस बात को लेकर गुस्सा आता है कि जब दोनों अलग हो गए हैं तो उनका नाम साथ में क्यों गाहे बगाहे लिया जाता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस रिश्ते को दाग या निशान की तरह है बताया जो लंबे समय तक नहीं जाएगा। मुझे यह सोचकर डर लगता है कि किसी दिन मेरे बच्चे मुझसे इसके बारे में सवाल ना करने लगें।
अदाकारा ने खुद माना कि धोनी के बाद उनके रिश्ते तीन से चार लोगों के साथ रहे। लेकिन उनका जिक्र कभी नहीं किया जाता है। जब भी नाम सामने आता है वो धोनी का होता है। राय लक्ष्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन वो खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं। लेकिन उन्होंने इसके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है।