हमने टीवी की दुनिया में ऐसी अनेक अभिनेत्रियों को देखा भी होगा और उन अभिनेत्रियों पर हम क्रश भी हुए होंगे. पर कभी आपने यह सोचा की यह खुबसुरत दिखने वाली अभिनेत्रियाँ कितनी रौबदार और किसी को भी पीटने वाली बन सकती है तो यह सच है.आज हम कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारें में बताने वाले है जिनके बारें में पढकर आप भी कहोगे की यकीन नहीं हो रहा है की कुछ ऐसा भी हो सकता है.
कंगना रनौत –
यह नाम जब भी जुबान पर आता है बॉलीवुड की क्वीन नजर आने लगती है पर बहुत कम लोगों को पता है की कंगना ने अपने बॉयफ्रेंड आदित्य पंचौली पर फिजिकल होने और बुरा बर्ताव करने का आरोप भी लगाया है. कंगना के अनुसार आदित्य ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था और आदित्य का कहना है की कंगना के दिमाग में प्रॉब्लम है वो किसी पर भी हाथ उठा सकती है. खबरों की माने तो दोनों में हाथापाई भी हुई है.
प्रीती जिंटा –
प्रीति जिंटा बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाती है. सुनने में आया था की 2005 में वो नेस वाडिया को डेट कर रही थी और और खबरों के अनुसार दोनों में एक दिन पब्लिक में हाथापाई हुई और दोनों अलग हो गये. माना जाता है की दोनों ने ही एक दुसरे पर हाथ उठाया था और वो भी पब्लिक के सामने.
करिश्मा कपूर –
इन्हें कौन नहीं जानता, कभी बॉलीवुड की जान और परदेशी की क्वीन हुआ करती थी. बताया जाता ई की संजय कपूर के साथ इन्होने शादी कर ली थी पर इनकी जिंदगी उनके साथ कुछ ही साल चली और दोनों अलग हो गये. ऐसे में कुरत में दोनों ने ही अपने उपर हाथापाई का आरोप लगाया है.
दीपशिखा नागपाल
खुबसुरत दिखने वाली यह एक्ट्रेस भी औरो से कम नहीं है इन्होने भी अपने पति केशव अरोड़ो के साथ मारपीट की है, हालाँकि यह आरोप लगा हुआ है की इनके पति केशव इनके साथ मार-पिट करते थे पर दोनों तरफ से आरोप बराबर लगा है और अब यह सोचने पर मजबूर है की असलियत क्या है. हालाँकि दोनों अब अलग अलग रहते है.
ऐश्वर्या राय बच्चन –
बताया जाता है की सलमान खान और इनका रिश्ता बहुत आगे तक चला गया था और सलमान खान ने ऐश्वर्या को पाने की जिद्द कर ली थी पर दोनों ही अलग हो गये, उसके बाद ऐश्वर्या ने सलमान खान के खिलाफ FIR कर दी थी और थप्पड़ भी मारा था।