कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से निकली विस्फोटक फिल्म KGF चैप्टर 2 ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमा कर, फैन्स से लेकर बॉक्स-ऑफिस पंडितों तक की उम्मीदों के पहाड़ को बौना साबित कर दिया। 2018 में जब कन्नड़ सिनेमा से निकलकर KGF चैप्टर 1 के साथ पूरे इंडिया के दर्शकों के सामने आए रॉकिंग स्टार यश ने जिस तरह का भौकाल बनाया वो अप्रत्याशित, अभूतपूर्व और अद्भुत ही कहा जा सकता है।
KGF 2 के बाद तो फैन्स में उनकी पॉपुलैरिटी का जो आलम है उसे बताने के लिए अब भाषा के प्रोफेसर्स से कुछ नए शब्द तलाशने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म के अंत में यह तय कर दिया गया है कि KGF चैप्टर 3 भी आएगी और इसी के साथ यश से फैन्स की उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ यश को तमाम फिल्म मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर यश बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।
बता दें, इसी तरह तेलुगु स्टार प्रभास को भी ‘बाहुबली 2’ के बाद जमकर तारीफ़ और नए ऑफर मिले थे। लेकिन कायदे से जज किया जाए तो राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ी के बाद प्रभास ऐसा कुछ धमाकेदार नहीं कर पाए। रिपोर्ट्स के अनुसार यही वजह है जो यश बहुत संभलकर आगे की राह निकाल रहे हैं। बॉलीवुड लाइफ की मानें तो यश के पास सिर्फ कन्नड़ इंडस्ट्री से ही नहीं, बल्कि तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी जमकर ऑफर आ रहे हैं। हर भाषा के बड़े डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते हैं।
यश को KGF जैसी विशालकाय कामयाबी देने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील की अगली फिल्म प्रभास के साथ ही है, जिसका नामम ‘सलार’ है। ऐसे में यह एक देखने वाली बात होगी कि प्रभास के साथ प्रशांत की जोड़ी किस लेवल पर तहलका मचाती है। इससे यश के सामने चुनौती बड़ी हो जाएगी। फ़िलहाल यश के खाते में KGF चैप्टर 3 के अलावा और कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है।