हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार आमिर खान फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद से ही लगातार अपनी अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। बता दें कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आमिर खान एक ऐसे कलाकार है जो 1 साल में मुश्किल से एक या दो फिल्में ही बनाते हैं लेकिन उनके द्वारा बनाई गई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित होती है।
आमिर खान 90 के दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते आ रहे हैं। आने वाले दिनों में वे बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं जिसमें भी आमिर खान का शानदार रोल सभी को देखने को मिलने वाला है। लेकिन अपनी फिल्म से पहले आमिर खान इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख और आमिर खान का नाम पिछले काफी समय से जोड़ा जाता रहा है।
किरण राव थी आमिर खान की दूसरी पत्नी
बता दें कि आमिर खान ने जैसे ही अपनी पत्नी किरण राव को तलाक दिया उसके बाद से ही उनकी तीसरी शादी को लेकर कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार चल रही है। इस कड़ी में इन दिनों आमिर खान और फातिमा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमें फातिमा सना शेख के सिर पर सिंदूर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर यहां कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर खान ने तीसरी शादी कर ली है।
फातिमा सना शेख के साथ नाम जुड़ने के बाद से ही आमिर खान काफी ज्यादा चर्चाओं में है उन पर कई तरह की टिप्पणियां भी की जा रही है। हालांकि अभी दोनों कलाकारों की तरफ से इस तस्वीर को लेकर और अपने रिश्ते को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर को साफ तौर पर देखा जाए तो यह स्पष्ट होता है कि यहां बनाई गई है यह रियल तस्वीर नहीं है।
जाने क्या है वायरल तस्वीर का सच
बता दें कि जो तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है इस तरह की तस्वीर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव की भी सामने आई थी। वहीं किसी ने शरारत करते हुए किरण राव की जगह फातिमा सना शेख की तस्वीर को लगाया है। जिसकी वजह से यह तेजी से वायरल हो रही है, दोनों की फोटो को इस तरह से एडिट किया गया है कि एक बार देखने में सभी को यह रियल लगती है। लेकिन अच्छे से देखने पर फोटो में समझा जा सकता है कि इसे किस तरह एडिट किया गया है। बता दें कि किरण राव और आमिर खान की इस तरह की तस्वीर अंबानी परिवार के प्रोग्राम के दौरान सामने आई थी।